(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hardoi News: शराब के नशे में दरोगा ने जमकर किया हंगामा, ऑटो चालक को जूते से पीटा, हुआ निलंबित
हरदोई के शहर कोतवाली क्षेत्र में नशेबाज दरोगा ने जबर्दस्त हंगामा किया. शराब के नशे में टल्ली दरोगा ने ऑटो चालक को जूतों से पीटा साथ ही आने जाने वाले राहगीरों के साथ भी गाली देकर जबर्दस्त हंगामा किया.
Hardoi News: हरदोई के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक नशेबाज दरोगा ने जबर्दस्त हंगामा किया. शराब के नशे में टल्ली दरोगा ने ऑटो चालक को जूतों से पीटा साथ ही आने जाने वाले राहगीरों के साथ भी गाली देकर जबर्दस्त हंगामा किया. एसपी ने नशेबाज दरोगा को निलंबित कर दिया है और पूरे मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल
उत्तर प्रदेश पुलिस अपने विवादों को लेकर चर्चा का विषय हमेशा ही बनी रहती है. कभी प्रदेश पुलिस बदमाशों के एनकाउंटर में पिस्टल नहीं चलने पर मुंह से ठाएं ठाएं करती हैं तो सभी कायदे कानूनों को ताक में रखकर अपना कारनामा दिखाती रहती है. ऐसा ही एक मामला हरदोई की शहर कोतवाली क्षेत्र का है जहां नशे में हंगामा करने का दरोगा जी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
निलंबित किया गया
पुलिस लाइन में तैनात दरोगा कृष्णप्रताप सिंह शहर कोतवाली क्षेत्र के नघेटा रोड पर शराब के नशे में धुत हंगामा करते हुए देखे गए. शराब के नशे में धुत दरोगा ने हंगामे के वक्त वर्दी भी पहन रखी थी और सड़क पर निकल रहे ऑटो चालकों को जूतों से पीट रहा था. जब राहगीरों ने इसका विरोध किया तो उन्हें भी दरोगा के गुस्से का शिकार होना पड़ा. दरोगा ने राहगीरों से भी गाली गलौज किया और काफी देर तक हंगामा करता रहा.
दरोगा के हंगामे की सूचना पाकर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह समझा-बुझाकर ले गई. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव का कहना है कि एसपी अजय कुमार के द्वारा दरोगा को तुरंत निलंबित कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने औवैसी को बताया बीजेपी का दलाल, लगाया ये बड़ा आरोप