Hardoi News: 'हीरो तू मेरा हीरो हैं' गाने पर महिला सिपाही ने बनाया Reel, सिपाहियों के साथ बनाया Video Viral, 3 निलंबित
हरदोई (Hardoi) की कोतवाली शाहाबाद (Shahabad) के महिला कांस्टेबल के रील (Reel) वाले 8 वीडियो वायरल (Viral Video) हुए हैं. जिसके बाद एसपी ने 3 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है.
![Hardoi News: 'हीरो तू मेरा हीरो हैं' गाने पर महिला सिपाही ने बनाया Reel, सिपाहियों के साथ बनाया Video Viral, 3 निलंबित Hardoi Lady Constable Reel Video Viral with Police officers and know sp suspened 3 persons ann Hardoi News: 'हीरो तू मेरा हीरो हैं' गाने पर महिला सिपाही ने बनाया Reel, सिपाहियों के साथ बनाया Video Viral, 3 निलंबित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/02/d34c8995640abda16e348bc35ef50fb9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: हरदोई (Hardoi) की कोतवाली शाहाबाद (Shahabad) के महिला हेल्प डेस्क (Help Desh) पर तैनात महिला कांस्टेबल के रील (Reel) वाले 8 वीडियो सामने आए हैं. वीडियो में महिला सिपाही पुलिस गाड़ी, सड़क पर पुरुष सिपाहियों के साथ और हेल्प डेस्क पर बैठे फिल्मी गानों पर झूमती दिख रही है. इस मामले के वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद एसपी ने महिला सिपाही समेत 3 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. एसपी ने बताया कि मामले में विभागीय कार्रवाई की जा रही है.
किस गाने पर बना रही थी वीडियो
जिले के शाहाबाद थाने में महिला कांस्टेबल वसुधा मिश्रा की डेढ़ साल पहले पोस्टिंग हुई है. यह महिला पुलिसकर्मी उस वक्त चर्चा में आ गईं, जब सिपाही के रील वाले वीडियो सोशल मीडिया पर आ गए. महिला सिपाही एक वीडियो में पुरुष सिपाहियों के साथ सड़क पर 'हीरो तू मेरा हीरो हैं' गाने पर रील बनाती दिख रही है.
एसपी ने लिया एक्शन
दूसरे वीडियो में वह पुलिस जीप में बैठकर राज फिल्म के गाने पर रील बना रही है. यह वीडियो सर्दी का है. ऐसे ही कई वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने मामले की जांच की और उसके बाद सभी को निलंबित कर दिया. एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि हालांकि वीडियो पुराने हैं, जो हटाये जा चुके हैं फिर भी कार्रवाई कर मामले की विभागीय जांच कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)