Hardoi Maulana Speech: हरदोई में एक मौलाना का आजादी को लेकर एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है और पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एक मदरसे का बताया जा रहा है, जिसमें एक मौलान ने 15 अगस्त पर एक वावादित तकरीर दी है.


बता दें कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर मदरसों में ध्वजारोहण किए जाने का आदेश जारी किया गया था, जिसके बाद हरदोई के भी मदरसों में ध्वजारोहण किए गए थे. ऐसे में टडियावा थाना इलाके के गोपामऊ से मदरसे में ध्वजारोहण के दौरान का एक विवादित वीडियो सामने आया है. यह वीडियो गोपामऊ की लाल पीर मस्जिद के मदरसे का है, यहां पर वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि कुछ बच्चे तिरंगा फहरा रहे हैं जिनमें एक तिरंगा उल्टा भी है.


ऐसी आजादी पर हम कल भी लात मारते थे आज भी


वहीं वीडियो में मौलाना अब्दुल रहमान जामई की जहरीली तकरीर भी सुनाई पड़ रही है. इसमें मौलाना कहते हुए देखे जा रहे हैं ऐसी आजादी पर हम कल भी लात मारते थे आज भी लात मारते हैं. इतना ही नहीं मौलाना अब्दुल रहमान जामई ने ये भी कहा कि हमें मजहबी आजादी चाहिए, हमें कुरान की आजादी चाहिए, हमें इबादत और गांव की हिफाजत चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस जंबूरी मुल्क में किसी के मामलात में घुसपैठ हो रही है.


वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस


इस वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी. इसके लिए जांच बैठा दी गई है. इसके अलावा पुलिस अपने स्तर पर पूरी जांच कर रही है.


Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का एलान