UP Politics: 'मुंगेरीलाल के सपने देखना बंद करे विपक्ष', मंत्री नितिन अग्रवाल का विपक्षी दलों पर जुबानी हमला
Hardoi News: मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी की सुशासन वाली योगी सरकार में व्यापारी सुरक्षित और संरक्षित हैं. हरदोई में नितिन अग्रवाल व्यापारी वर्ग सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे.
UP Politics: हरदोई के कछौना पहुंचे आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल (Nitin Agrawal) ने समाजवादी पार्टी और विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष मुंगेरीलाल के सपने देखना बंद करे और भूल जाए कि सत्ता मिलनेवाली है. प्रदेश की जनता का भरोसा मोदी और योगी पर है. नितिन अग्रवाल एसएमडी पटेल महाविद्यालय में मिश्रिख लोकसभा के व्यापारी वर्ग सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे. नितिन अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी सरकार को टैक्स देते हैं. अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी व्यापारी हैं. व्यापारी सरकार से सुरक्षा और संरक्षण चाहते हैं.
'बीजेपी शासन में व्यापारी रंगबाजी के साथ कर रहे व्यापार'
मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में व्यापारी सुरक्षित और संरक्षित हैं. समाजवादी पार्टी और अन्य दलों की सरकारों में व्यापारियों से रंगदारी वसूली जाती थी. मुकदमे दर्ज कर व्यापारियों को जेल भेजा जाता था. लेकिन बीजेपी की सुशासन वाली सरकार में अब व्यापारी रंगबाजी के साथ व्यापार कर रहा है. अखिलेश यादव के बयान पर भी उन्होंने पलटवार किया. मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि संविधान समझने की जरूरत अखिलेश से नहीं है. उन्होंने असंवैधानिक तरीके से सरकार चलाई है. जनता जानती है कि बीजेपी की सरकार कल्याणकारी योजनाओं के साथ चल रही है. जनता की सेवा के लिए सरकार काम कर रही है. बीजेपी सरकार ने कानून व्यवस्था को मजबूत किया.
UP Politics: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का दावा- 'अखिलेश यादव को माफ नहीं करेंगे राम भक्त'
अरविंद केजरीवाल- अखिलेश यादव की मुलाकात पर तंज
जनता का भरोसा मोदी और योगी ने जीता है. बता दें कि अखिलेश यादव ने कहा था कि सरकार संविधान और कानून से नहीं चल रही है. 2014 में बीजेपी की सरकार बनाने में उत्तर प्रदेश की बड़ी भूमिका थी और 2024 में उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार को सत्ता से बेदखल करेगी. अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव की मुलाकात पर भी नितिन अग्रवाल ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि विपक्ष मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना छोड़ दे. विपक्ष सत्ता में आने के सपने को भूल जाए. लूट के तंत्र को प्रदेश की जनता ने देखा है. आज विपक्ष एकजुट हो रहा है. रीजनल पार्टी एकजुट हो रही हैं. मोदी के डर से विपक्ष एकजुट हो रहा है. एक होकर मोदी को विपक्ष हटाना चाह रहा है. सम्मेलन को सांसद अशोक रावत, एमएलसी अशोक अग्रवाल और विधायक रामपाल वर्मा ने भी संबोधित किया.