Minister Upendra Tiwari Hardoi Visit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) जिले में पहुंचे राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी (Upendra Tiwari) ने तमाम दलों को लेकर बनाए जा रहे गठबंधन को महाठगबंधन बताया और कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ठग बंधन को जान चुकी है. मंत्री ने कहा कि मोदी और योगी सरकार ने इतना काम किया है और उसी काम के सहारे जनता एक बार फिर भाजपा (BJP) की सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा 350 के पार के नारे के साथ दोबारा सत्ता में लौटेगी.
प्रियंका गांधी के लेकर कही बड़ी बात
हरदोई पहुंचे मंत्री उपेंद्र तिवारी ने आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के तहत चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में भाग लिया. उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक देश भर में 75 लाख किलो प्लास्टिक इकट्ठा करने का जो संकल्प है उसे पूरा किया जा रहा है. उन्होंने प्रियंका गांधी के द्वारा महिला सशक्तिकरण के तहत 'बेटी हूं लड़ सकती हूं' को लेकर बयान देते हुए कहा कि प्रियंका उनकी माता और उनके भाई को किसी ने रोका नहीं है, चुनाव लड़ रहे हैं, लड़ते रहें लेकिन प्रियंका को चुनाव के समय नहीं बल्कि लगातार काम करते रहना चाहिए.
UP Politics: सपा नेता ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- मुलासमानों को डराया और धमकाया जा रहा है
फिर बनेगी भाजपा की सरकार
सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर मंत्री ने कहा कि गठबंधन किसी का भी हो यूपी में फिर भाजपा सरकार बनेगी. केजरीवाल के अयोध्या आने पर उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश और देश के नेताओं को, सबको मंदिर अच्छे लगने हैं, सब मंदिर जा रहे हैं. आज चुनाव आ रहा है तो नेताओं को भगवान श्री राम और बजरंगबली ठीक लगने लगे हैं. ओमप्रकाश राजभर और सपा के गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि एक महाठगबंधन 2019 में हुआ था. एक बार फिर ठग बंधन होने जा रहा है लेकिन जनता बहकावे में नहीं आने वाली.
ये भी पढ़ें: