UP Politics: हरदोई (Hardoi) पहुंचे मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता विदेश की धरती पर भी राजनीतिक कुंठा निकालते हैं. उन्होंने राहुल गांधी के विदेश दौरे को देश तोड़नेवाला बताया. मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कन्हैया कुमार जैसे देश को तोड़नेवाले नेता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. मंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरा होने पर उपलब्धियां गिनाने आए थे. उन्होंने पीएम मोदी की शान में कसीदे गढ़े. कहा कि बीजेपी सरकार देश को रामराज की तरफ ही ले जा रही है.


बीजेपी के मंत्री ने बताया हिंदू दर्शन को हर समस्या का हल


विश्व गुरू के रूप में देश को स्थापित करने का सपना नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं. निश्चित रूप से हिंदुस्तान विश्व गुरू बनने की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि हिंदू दर्शन को हर समस्या का हल बताया. विश्वास सारंग ने दावा किया कि विश्व शांति स्थापित करने, पर्यावरण संरक्षण में हिंदू दर्शन ही आगे है. मुख्तार अंसारी को सजा मिलने पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश या देश की बीजेपी सरकार ने कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया है. उत्तर प्रदेश में आन लोग सम्मान के साथ रह रहे हैं.


'मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया'


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून का राज स्थापित किया है. अपराधियों को जेल भेजने का श्रेय योगी आदित्यनाथ को जाता है. रेल दुर्घटना पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बयान को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सीबीआई से जांच कराने का स्वागत होना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस नेताओं के बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि रेल दुर्घटना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. खरगे बताएं कि कांग्रेस शासनकाल में हादसे पर सरकार क्या करती थी.


Lok Sabha Elections: 'फिलहाल मैं अस्वस्थ्य हूं, चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं', लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले श्रीप्रकाश जायसवाल


लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकजुटता पर मंत्री ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा भानुमति ने कुनबा जोड़ा हो रहा है. उन्होंने विपक्ष के नेतृत्व करने पर सवाल उठाए. राहुल गांधी की संसद सदस्यता चली गई. आम आदमी पार्टी के तीन-तीन मंत्री जेल में हैं. अरविंद केजरीवाल जेल जाने का इंतजार कर रहे हैं. नीतीश कुमार को पलटू राम कहा जाता है. उद्धव ठाकरे पहले नेता इकट्ठा कर लें, फिर उसके बाद विपक्ष की एकता की बात करें.