UP Crime News: छात्रा को परेशान करता था शोहदा, पुलिस के रवैये से परेशान होकर पिता ने पकड़ा रंगे हाथ
Hardoi Police News: हरदोई में बेटी को परेशान करने वाले शोहदे की शिकायत पीड़ित पिता ने पुलिस में की, जिस पर पुलिस ने फोटो की मांग करते हुए कहा कि ऐसे कैसे पकड़ लें. फिर पीड़ित ने खुद बनाया ये प्लान-
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक शोहदे से परेशान पिता ने उसको रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. दरअसल, पीड़ित पिता की बेटी रोजाना साइकिल से स्कूल जाती थी, जहां रास्ते में एक शोहदा उससे छेड़खानी करता था. इसकी शिकायत जब पीड़ित पिता ने पुलिस से की, जिस पर पुलिस ने कहा कि ''ऐसे कैसे पकड़ लेंगे, फोटो ले के आओ आरोपी की.'' शोहदे की हरकत से सहमी छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया था. इससे आहत पिता ने खुद शोहदे के पकड़ लिया.
हरदोई जिले की रहने वाली पीड़ित छात्रा साइकिल से निजी कॉलेज में पढ़ने आती जाती थी, जहां वह बीए की छात्रा थी. इस दौरान एक शोहदा रोजाना बाइक से उसका पीछा करता था. पीड़िता को आते जाते हुए शोहदा उसे चेहरा दिखाने की मांग करता था, साथ ही वह उसका रास्ता रोक कर मोबाइल नंबर की मांग करता था. आरोपी की इस हरकत से छात्रा इतना डर गई कि उसने कॉलेज आना जाना बंद कर दिया. उसने शोहदे की इस हरकत की शिकायत अपने परिजनों से कर दी.
शोहदे के पकड़ने के लिए पिता ने बिछाया जाल
पीड़ित पिता ने इस मामले की पुलिस को तहरीर दी. छात्रा के पिता के मुताबिक, जब वह तहरीर ले कर कोतवाली पहुंचे, तो उनसे कहा गया कि 'ऐसे कैसे पकड़ें, उसकी फोटो दो.' पुलिस के इस जवाब से परेशान होकर पिता ने खुद ही आरोपी शोहदे को पकड़ने का ताना-बाना बुना. शुक्रवार (13 अक्टूबर) पीड़ित पिता ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. शोहदा जिस बाइक पर सवार हो पहुंचा था, वह किसी सिराजुद्दीन नाम के व्यक्ति पर रजिस्टर्ड है. इस बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
पुलिस ने क्या कहा?
बेटी को कॉलेज जाने के दौरान परेशान करने वाले शोहदे को पिता के जरिये पकड़ने पर पुलिस टीम भी हरकत में आ गई. मामले में तत्काल पुलिस ने छानबीन करनी शुरू कर दी है. इस मामले में एएसपी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है, साथ ही पुलिस के प्रकरण की भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: UP News: दिवाली से पहले रिटायर्ड टीचर्स को सीएम योगी की बड़ी सौगात, जानें- क्या है सेवानिवृत शिक्षकों के लिए खास