Hardoi News: शराब न पिलाने पर हुआ विवाद, पौवा नहीं मिलने पर बदमाशों ने कर दी युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
UP News: हरदोई में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने एक शख्स की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है.
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कासिमपुर थाना इलाके में युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार भी बरामद किया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह हत्या महज एक शराब का पौवा मांगने और चोरी की घटना की जानकारी देने पर की गई थी.
मामले का खुलासा करते हुए एसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया की कासिमपुर के कोडरी थानाक्षेत्र में रहने वाले सरवन कुमान 3 अक्टूबर की रात अपने घर से खाना खाकर दुकान पर सोने चला गया था, जो सुबह दुकान पर मौजूद नहीं था. इस जानकारी पर परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला तो फिर परेशान परिजनों ने 5 अक्टूबर को कासिमपुर में गुमशुदगी दर्ज कराई थी.
मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
एसपी केशव चंद्र गोस्वामी के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कराने के वाले ही दिन सरवन का शव उसकी दुकान से कुछ दूरी पर पानी के गड्ढे में डूबा हुआ मिला. जिसके शरीर और चेहरे पर चोट के निशान मौजूद थे. इस मामले में गांव के ही करन व अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था और इस घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया गया था.
शराब का पौवा वापस नहीं करने पर कर दी हत्या
एसपी केशव चन्द्र गोस्वा ने बताया कि टीमों ने हत्या में नामित आरोपी करन को गिरफ्तार करने के लिए मुखबिरों को तैनात किया था. इसी बीच में मुखबिर से सूचना मिली की सरवन कुमार की हत्या में नामित करन मौलबी खेड़ा तिराहे की निकट मौजूद है. पुलिस ने घेराबंदी कर वहां से करन को पकड़ लिया. एसपी ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि सरवन और मृतक की पुरानी रंजिश चल रही थी. मृतक सरवन कुमार द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति राजेश से एक शराब का पौवा लिया गया था और करन व राजेश द्वारा मृतक सरवन से शराब का पौवा वापस मांगने के कारण दोनों पक्षों में विवाद हो गया था.
पुलिस गिरफ्त में दो आरोपी
एसपी ने बताया कि करन ने गांव में ही एक चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें मृतक सरवन ने इसके बारे में गांव वालों को बता दिया था. जिससे वह सरवन से काफी नाराज था, इसी कारण राजेश और करन ने मिलकर सरवन के सिर पर और चेहरे पर डंडों से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और शव को छुपाने के उद्देश्य से पानी के गड्ढे में डालकर ईंटों से दबा दिया था. पुलिस ने दोनों की गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है. एसपी ने बताया कि दोनों को जेल भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः
Atiq Ahmed: अतीक अहमद का चौथा बेटा हुआ बालिग, रिहाई पर सस्पेंस बरकरार, SC में होगी सुनवाई