Hardoi : हरदोई की स्वाट, सर्विलांस और एसओजी टीम के साथ कोतवाली देहात पुलिस ने एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी के तीन ई-रिक्शा, कार और ई-रिक्शा के.पार्ट्स भी बरामद किए हैं. ये लोग जहरखुरानी करके टप्पेबाजी व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. इन्हीं लोगों ने हरियांवा के रहने वाले एक युवक की लूट के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.


लूट के लिए की 15 फरवरी को की गई थी हत्या


घटना का खुलासा करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया के 15 फरवरी को हरियांवा थाना क्षेत्र के लहरपुरवा निवासी अरुण कुमार ने एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें बताया था कि उनके भाई राहुल की हत्या कर शव को कोरिया के शाहाबाद हरदोई मार्ग पर डिवाइडर के किनारे फेंक दिया गया. उस शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया. इस हत्याकांड के खुलासे के लिए टीमों के साथ मुखबिरों को लगाया गया.


सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग


पुलिस टीम को सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर एक वैगन आर कार से इस वारदात को अंजाम देने के तथ्य प्रकाश में आए. इसी कड़ी में कोतवाली देहात पुलिस टीम जब वाहन और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग में लगी थी तभी मुखबिर ने सूचना दी और बताया कि राहुल की हत्या से संबंधित वैगनआर कार ओमपुरी गांव से होते हुए नानक गंज झाला की ओर आ रही है. सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर लटूरिया बाबा मंदिर के पास वैगन आर कार को चेकिंग के दौरान रोका गया, इसमें दो लोग सवार थे.


नशीला पदार्थ पिलाकर देते थे लूट को अंजाम


एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि कार में सवार दो व्यक्तियों में से पूछताछ में कार चालक का नाम रामनिवास व दूसरे ने अपना नाम गौरव कुमार  बताया. दोनों ने खुद को लोहिया नानक गंज ग्रंट कोतवाली देहात का निवासी बताया. इनकी जब तलाशी ली गई तो 700 रुपये और मृतक राहुल कुमार वर्मा के आधार कार्ड की छाया प्रति, 5 फोटो, एक मोबाइल फोन, पासबुक आदि बरामद किया गया. इन लोगों ने बताया कि अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वैगनआर कार से सवारियों को लेकर, ऑटो रिक्शा बुक करके सवारियों को नशीला पदार्थ पिलाकर टप्पेबाजी और लूट के साथ ई रिक्शा चोरी कर लेते थे. चुराए गए ई रिक्शा को झाला निवासी वीरेंद्र कुमार को बेच देते थे. इन लोगों ने बताया 14 फरवरी को रामनिवास अपने साथी के साथ मिलकर दुबग्गे से राहुल को लिफ्ट देने के बहाने वैगनआर कार में बैठा लिया था. कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया. जब राहुल बेहोश हो गया तो रामनिवास के अन्य साथियों राहुल का मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया और लूट लिया था.


होश में नहीं आता देखकर कर दी हत्या


बताया कि जब आधी रात तक राहुल को होश नहीं आया तो इन लोगों ने एक भट्ठे के पास पहुंचकर वहां पड़े ईट से उसकी कूचकर हत्या कर दी और शव को दुर्घटना का रूप देने के लिए सड़क पर फेंक दिया था. पूछताछ के दौरान लोगों ने बताया कि इन लोगों को  लोनार, कोतवाली देहात, बेनीगंज क्षेत्र से करीब आधा दर्जन से अधिक ई-रिक्शा चोरी कर वीरेंद्र के हाथ बेचे हैं. इनके बताए स्थान पर जब पुलिस पहुंची तो वीरेंद्र चोरी का ई-रिक्शा काट रहा था, उसने पुलिस देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. एसपी ने बताया कि सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.


ये भी पढ़ें :-Umesh Pal Murder: बूढ़ी आंखों के सामने बेटे उमेश पाल को गोलियों से कर दिया छलनी, चीखती रह गई बेबस मां