UP Election 2022: सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नन्दा का दावा- BJP की होगी विदाई, सपा बनाएगी सरकार
UP Elections: सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने हरदोई में कहा कि बीजेपी ने जनता के साथ विश्वासघात किया है झूठ बोलकर सत्ता में आई थी और इसलिए अब जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है.
UP Assembly Election 2022: यूपी के हरदोई में संगठन की समीक्षा करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा उत्तर प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार की विदाई हो जाएगी. उन्होंने कहा कि यूपी की जनता अखिलेश यादव की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है और उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा जाति धर्म पर चुनाव लड़ती है लेकिन सपा विकास के मुद्दों पर.
बीजेपी झूठ बोलकर सत्ता में आई
हरदोई में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जनता के साथ विश्वासघात किया है झूठ बोलकर सत्ता में आई थी और इसलिए अब जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है. सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल के दौरान जो विकास कार्य हुए है आज उन्ही विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास उद्घाटन किया जा रहा है. उन्होंने कहा मेट्रो अखिलेश सरकार में अखिलेश यादव लेकर आए थेय
शिवपाल यादव का सम्मान किया जाएगा
जिन्ना को लेकर ओमप्रकाश राजभर के दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि जिस समय की यह बातें हैं उस समय उनका जन्म भी नहीं हुआ था इसलिए इस पर वह अधिक टिप्पणी नही करते लेकिन ओमप्रकाश राजभर का यह अपने निजी बयान हो सकता है. वहीं शिवपाल यादव को पार्टी में लेने की बात पर उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव का सम्मान किया जाएगा अपना आशीर्वाद वह जब चाहे दे सकते हैं. आजम खान को लेकर उन्होंने कहा आजम खां सांसद हैं उनके ऊपर जो भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं द्वेष वश दर्ज किए गए हैं.
समाजवादी पार्टी विकास के मुद्दों पर लड़ती है चुनाव
किरणमय नन्दा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिंदू मुस्लिम और धर्म को लेकर चुनाव लड़ती है लेकिन समाजवादी पार्टी विकास के मुद्दों पर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी.
ये भी पढ़ें