UP News: हरदोई के बघौली थाना इलाके में रेलवे ट्रैक पर काम करते समय ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से दो रेलवे कर्मचारियों समेत दो मजदूर घायल हो गए. घायल सभी 4 लोगों को सरकारी एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना लाया गया जहां से उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बघौली थाना इलाके के बघौली रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर काम चल रहा था. यहां पर बीसीएम मशीन से पत्थर छाने जाते हैं जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता पड़ती है.


जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया


इस जगह पर रविवार को भी काम चल रहा था और रेलवे के दो कर्मचारी और दो दैनिक मजदूर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर यहां पहुंचे थे. इन लोगों ने ऑक्सीजन सिलेंडर नीचे जमीन पर रखा इसी बीच ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से चारों लोग घायल हो गए. मामले की सूचना पाकर सरकारी एंबुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डॉ शक्ति सिंह ने सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.


रेलवे सुपरवाइजर ने ये बताया


रेलवे के सुपरवाइजर धर्मपाल के अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर फटने की वजह से यह हादसा हुआ. इस हादसे में रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे दैनिक मजदूर नरेश पिता रतन लाल निवासी रामपुल बरेली, गुड्डू पुत्र सूबेदार निवासी बरुआदा थाना बघौली हरदोई, रेलवे कर्मचारी लालबाबू मेहता पिता रामदेव मेहता निवासी बिहार और गुलाब सिंह पिता बालाराम निवासी हरियाणा घायल हो गए. सुपरवाइजर धर्मपाल ने बताया कि वे रेलवे मशीन की सफाई कराने के  लिए गैस से काटकर पलेट लगाई जाती है. सुपरवाइजर के अनुसार इन्होंने जैसे ही सिलेंडर रखा वैसे ही सिलेंडर अपने आप फट गया. इसमें चार लोग घायल हुए हैं, जिसमें दो रेलवे के कर्मचारी हैं और दो कॉन्ट्रैक्ट पर थे.


Bypolls Result 2022: रामपुर और आजमगढ़ उपचुनाव में जीत पर सीएम योगी बोले- ये 2024 चुनाव के दूरगामी संदेश


UP Bypolls: 'चुनाव तुष्टिकरण और जातिवाद के आधार पर नहीं जीते जाते', केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर तंज