Hardoi News: हरदोई (Hardoi) के लोनार कोतवाली क्षेत्र के बावन कस्बे में एक बुजुर्ग महिला को स्थानीय लोगों ने बच्चा चोरी करने के शक में पकड़ लिया और जमकर पीट दिया. इसके बाद हंगामा मच गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को अपने साथ लेकर थाने पहुंची. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक महिला अपनी बहू के मायके में रह कर भीख मांग कर गुजारा कर रही थी. पूरे मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला हरदोई के बावन कस्बे का है. जहां मोहल्ला सर्रानीम निवासी सुनीता सिंह के घर में एक बुजुर्ग महिला घुस गई. यहां बुजुर्ग महिला ने एक 3 साल के बच्चे का हाथ पकड़ लिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे बच्चा चोर कह कर घेर लिया और पिटाई कर दी. बच्चा चोर महिला पकड़े जाने की खबर मिलते ही मोहल्ले के लोगों की भारी भीड़ वहां पर इकठ्ठा हो गई, तो इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को मिली. मौके पर बावन कस्बा चौकी प्रभारी रजनीश त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह से माहौल को शांत कराकर महिला को लेकर थाने पहुंचे.


इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि सीतापुर के मिश्रिख थाना क्षेत्र के आठ गांव निवासी जनता पत्नी बालक राम जो कि अपनी बहू नंदनी के मायके भीख थोक लोनार में 8 दिन पहले आई थी और यहीं रहकर वह भीख मांग कर अपना गुजारा कर रही है. महिला कुछ मानसिक रूप से विक्षिप्त भी बताई गई है. एएसपी ने बताया कि भीख मांगने के दौरान महिला ने बच्चे का हाथ पकड़ लिया था जिसके बाद हंगामा हो गया. एएसपी ने कहा मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.


हरदोई में बच्चा चोरी की घटनाएं तेजी से फैल रही
इस समय हरदोई में बच्चा चोर और चोरों के आमद की अफवाह बहुत तेजी से फैल रही है. ऐसे में अक्सर इस तरह के पिटाई की घटनाएं सामने आ रही हैं. अभी 2 दिन पहले पिहानी कोतवाली इलाके में एक युवक को पकड़कर पीटा गया था जो कि खीरी का रहने वाला था. इसके बाद शहर कोतवाली इलाके में कल रात एक युवक को पकड़कर पीट दिया गया था. वहीं शाहाबाद में भी इस तरह की घटना हुई थी जिसके बाद अब यह घटना सामने आई है. हरदोई में इस तरह की अफवाहों का दौर लगातार जारी है.


ये भी पढ़ें:-


Kannauj News: कन्नौज के इत्र के व्यापार को 25 सौ करोड़ रूपए तक पहुंचाने का लक्ष्य, जल्द तैयार होगा पार्क, लगेगा मेला


UP News: ड्रग माफियाओं के खिलाफ और सख्त हुए सीएम योगी, अब DM, SDM और CO भी करेंगे छापेमारी