Hardai News: हरदोई में चलती बस में ड्राइवर को पड़ा दिला का दौरा, बस सवार थे 40 यात्री
UP News: हरदोई में एक बड़ा हादसा टल गया. 40 यात्रियों को लेकर आ रही बस के चालक हार्ट अटैक आ गया. ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस सड़क किनारे खड़ा कर दिया. डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया.
![Hardai News: हरदोई में चलती बस में ड्राइवर को पड़ा दिला का दौरा, बस सवार थे 40 यात्री Hardoi news bus driver heart attack on dive 40 passenger Travel ann Hardai News: हरदोई में चलती बस में ड्राइवर को पड़ा दिला का दौरा, बस सवार थे 40 यात्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/02/e329903fb5d1d1aa5f45eb519338551b1706854815756898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक हादसा होते होते टल गया है. यहां एक बस चालक को चलती बस में दिल का दौरा पड़ गया. गनीमत ये रही कि ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ को बस को सड़क किनारे खड़ी कर दिया और कुछ देर बाद वह बस में ही बेहोश हो गया. बस ड्राइवर को आनन-फानन में उसे ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. बस 40 यात्री सवार थे. हालांकि हरदोई में एक बड़ी दुर्घटना टल गई है.
हरदोई में चलती रोडवेज बस के चालक को हार्ट अटैक आने का यह मामला सुरसा थाना क्षेत्र के सेमरा चौराहे के पास का है. दरअसल कन्नौज से एक रोडवेज की बस 40 सवारी लेकर हरदोई आ रही थी. जिसे बस चालक मानसिंह चला रहा था. बताया गया कि बस जैसै ही सेमरा चौराहे के पास पहुंची ड्राइवर को हार्ट की समस्या होने लगी. जिस पर चालक ने बस को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और बेहोश हो गया. बस में मौजूद दूसरे चालक के द्वारा बस को आनन फानन में हरदोई लाया गया और मानसिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक डॉक्टर एस अग्निहोत्री ने ईसीजी करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
बस में सवार थे 40 यात्री
बस ड्राइवर की हार्ट अटैक आने से मौत की खबर लगते ही सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पकंज तिवारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी हासिल की. वहीं इस मामले मे डॉक्टर एस अग्निहोत्री ने बताया कि ईसीजी करने के बाद उसे मृत घोषित किया गया है. पंकज तिवारी ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बस कन्नौज से हरदोई जा रही थी और बस में 40 सवारी सफर कर रहे थे. बड़ी बस दुर्घटना टलने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)