Hardoi News: हरदोई (Hardoi) में चाइल्ड लाइन (Child Line) वालों को बच्चा चोर समझ लोगों ने गाड़ी घेर कर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद किसी तरह चाइल्ड लाइन वाले रेलवेगंज चौकी पहुंचे और वहां पर भी लोगों ने हंगामा किया. यह हंगामा उस दौरान किया गया, जब चाइल्ड लाइन टीम बच्चों को उनके घर सांडी लेकर गई. जहां पता चला कि उनके परिवार का कोई वहां रहता नहीं और पड़ोसियों ने बच्चों को लेने से मना कर दिया. जिसके बाद लोगों को यह लगा कि ये लोग बच्चों को पकड़ रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
चाइल्ड लाइन के प्रभारी अनूप तिवारी ने बताया कि उनके पास बरेली से दो बच्चों को भेजा गया था. बच्चों के आने के बाद दोनों की मां से सम्पर्क हुआ और उन्हें चाइल्ड लाइन बुलाया गया लेकिन जब वह नहीं आई तो चाइल्ड लाइन टीम बच्चों को उनके घर सांडी लेकर गई जहां पता चला कि उनके परिवार का कोई वहां रहता नही और पड़ोसियों ने बच्चों को लेने से मना कर दिया. इसके बाद टीम बच्चों को लेकर लखनऊ जाने वाली थी और परमिशन के लिए हरदोई में रुकी थी.
लोगों ने जमकर किया हंगामा
इसी बीच मौका पाकर दोनों बच्चे गाड़ी से कूदकर भागने लगे तो टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया. बच्चों को पकड़ता देख लोगों ने टीम को घेर लिया, जिसके बाद टीम के लोग रेलवे गंज चौकी पहुंचे. यहां हंगामा होता देख पुलिस ने चौकी का मुख्य द्वार बंद कर लिया।काफी देर हंगामा होने के बाद लोग शांत हुए. यह गलतफहमी उस दौरान हुई जब चाइल्ड लाइन टीम बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी, तब दोनों बच्चे गाड़ी से कूदकर भागने लगे तो टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया. उस वक्त लोगों को लगा कि ये लोग बच्चे पकड़ने वाले हैं, जिसके बाद पुलिस चौकी तक लोगों ने जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें:-
Ghazipur News: 9 सितंबर को गाजीपुर आएंगे सीएम योगी, बाबू राजेश्वर सिंह की मूर्ति का करेंगे अनावरण