Hardoi News: पूर्व मंत्री की कोठी में की जा रही थी नकली खाद तैयार, टीम ने छापेमारी कर सामान किया बरामद, मामला दर्ज
UP News: मामले में पूर्व मंत्री के पौत्र समेत 5 लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई है. कृषि विभाग की टीम ने बरामद सामग्री को अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा है.
![Hardoi News: पूर्व मंत्री की कोठी में की जा रही थी नकली खाद तैयार, टीम ने छापेमारी कर सामान किया बरामद, मामला दर्ज Hardoi News Fake manure was being prepared in the former minister house team raided ANN Hardoi News: पूर्व मंत्री की कोठी में की जा रही थी नकली खाद तैयार, टीम ने छापेमारी कर सामान किया बरामद, मामला दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/13/2f45e2686a6c467faceb50bde50aae101668335222615448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardoi News: यूपी के हरदोई (Hardoi) में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री स्वर्गीय शारदा भक्त सिंह (Sharda Bhakt Singh) की कोठी में नकली खाद तैयार की जा रही थी. कृषि विभाग की टीम ने छापेमारी कर निर्माण सामग्री बरामद की है. मामले में पूर्व मंत्री के पौत्र समेत 5 लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई है. कृषि विभाग की टीम ने बरामद सामग्री को अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा है.
क्या है पूरा मामला?
शहर कोतवाली इलाके में नकली खाद बनाने की शिकायत पर शुक्रवार की देर रात सिटी मजिस्ट्रेट सदानंद गुप्ता के नेतृत्व में कृषि विभाग और पुलिस अधिकारियों की टीम छोटा चौराहा स्थित प्रताप भवन में पहुंची. प्रताप भवन बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शारदा भक्त सिंह का है. उनके निधन के बाद उसमें उनके पौत्र सुरेंद्र सिंह उर्फ सोनू रहते हैं. देर रात हुई छापेमारी में मौके पर एक दुकान में टड़ियावां के आशा गांव के प्रेम प्रकाश, अनंतराम, अरविंद और शाहाबाद के नारायणपुर गांव के नन्हे अवैध रूप से खाद का निर्माण और पैकिंग करते मिले.
मामले मे एफआईआर दर्ज
जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार साहू ने बताया कि इन व्यक्तियों से जब उर्वरक निर्माण के संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि सुरेंद्र सिंह उर्फ सोनू उर्वरक निर्माण, पैकिंग करा रहे हैं. टीम ने सुरेंद्र सिंह उर्फ सोनू से निर्माण और पैकिंग कार्य संबंधी अभिलेख मांगे, जिसे वह मौके पर नहीं दिखा सके. इसके बाद छापेमारी टीम ने प्रथम दृष्टया उर्वरक निर्माण और पैकिंग को संदिग्ध मानते हुए उक्त दुकान और गोडाउन को सीज कर दिया.
टीम ने दुकान से एक पैकिंग मशीन, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, एक बैंड सीलर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, रुधारा बायोटेक ब्रांड के खाली प्रिंटेड पैकेट प्राप्त किए हैं. इसके अलावा 49 बोरी काला दानेदार डीएपी का सामान, फेरस सल्फेट बनाने के लिए 10 बोरी सफेद महीन दानेदार, 53 बोरी फेरस सल्फेट, पांच बोरी सफेद सीमेंट मिले हैं. जिसे सीज कर दिया गया. कृषि अधिकारी ने आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 /7 के तहत नकली खाद फैक्ट्री के आरोपी संचालक सुरेंद्र सिंह उर्फ सोनू के अलावा मौके पर मिले प्रेम प्रकाश, अनंतराम, अरविंद, नन्हे के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करा रहे हैं. इसके अलावा सभी नमूनों को प्रयोगशाला भेजा जाएगा, रिपोर्ट के बाद सभी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)