Hardoi News: हरदोई के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. जिसमें एक ससुर ने अपनी ही बहू की गोली मारकर हत्या कर दी. घरेलू विवाद को लेकर ससुर ने लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर बहू की हत्या कर दी. ससुर भागने की फिराक में था लेकिन उसे राइफल के साथ हिरासत में ले लिया गया है. सूचना पर एसपी ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की और बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही और जल्द ही आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला?
यह मामला हरदोई के गोकुल थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव का है. सैदपुर गांव की रहने वाली सुलेमा को उसके ही अपने ससुर गफूर ने घरेलू विवाद को लेकर हुई कहासुनी के बाद अपनी लाइसेंसी राइफल से गोली मार दी. गोली लगने से सुलेमा की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा था कि आरोपी का उसकी बहन से विवाद हो रहा था और जब मृतका ने विरोध किया तो उसने गोली मार दी.
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की
दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी राजेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-