Hardoi News: हरदोई (Hardoi) जिले के एसपी ऑफिस तिराहे के पास बीच सड़क पर एक युवती ने जमकर हंगामा खड़ा कर दिया. युवती का हंगामा देख आसपास भारी भीड़ भी जुट गई. युवती ने एक मोबाइल दुकानदार के ऊपर किसी बात को लेकर चप्पल बरसा दी. इस दौरान युवती के भाई और वहां मौजूद भीड़ के बीच भी हाथापाई हो गई. यह हंगामा घंटों बीच सड़क पर होता रहा. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची, तो पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला रेलवे गंज चौकी क्षेत्र (Railwayganj Police Station) में स्थित एसपी ऑफिस तिराहे का है. जहां बीच सड़क में एक युवती ने मोबाइल दुकानदार की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद मौके पर ही मौजूद युवती के भाई और वहां मौजूद भीड़ में भी हाथापाई हो गई. जानकारी के मुताबिक मारपीट कर रही यह युवती अपने मोबाइल में ग्लास डलवाने के लिए आई थी. वहीं पर पैसों के लेन-देन पर युवती भड़क गई और दुकानदार की चप्पलों से पिटाई कर दी. यह देख आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई. जब युवती दुकानदार से ज्यादा अभद्रता करने लगी तो युवती के भाई और वहां मौजूद भीड़ में हाथापाई हो गई.
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया
इस हंगामे और मारपीट का यह दृश्य घंटों तक बीच सड़क पर चलता रहा. युवती के दुकानदार को चप्पलों से पीटने और युवती के भाई की भीड़ के साथ हाथापाई के बाद जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया है, हालांकि सीओ सिटी ने बताया कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-