Hardoi News: हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र के खंदेरिया गांव में पांच दिन पहले प्रेमिका की चौखट पर प्रेमी ने कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद इस घटना में नया मोड़ आ गया है. युवक ने खुद को गोली नही मारी थी बल्कि उसकी हत्या प्रेमिका के घर वालों ने की थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासे के बाद मृतक के पिता ने तहरीर देकर युवक की प्रेमिका, उसके माता पिता और उसके चाचा पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है.


पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रेमी की दो फिट दूर से गोली मारी गई थी, जो पीछे पीठ पर लगी थी और आगे सीने के पास से निकली थी. पुलिस इसको अभी तक आत्महत्या मानकर घटना की जांच कर रही थी पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने घटना को नया मोड़ दे दिया है और अब हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस नए सिरे से जांच कर रही है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मल्लावां थाना क्षेत्र के बाबटमऊ गांव निवासी दीपक की रिश्तेदारी होने के कारण अरवल थाना क्षेत्र के खंदेरिया गांव में अक्सर उसका आना जाना लगा रहता था, जिससे यहां की रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग हो गया. जिसके बाद युवती के परिजन उसे लेकर हरियाणा राज्य के पानीपत चल गए थे, जहां से प्रेमी दीपक युवती को भगा कर ले गया था. प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों में आपसी सहमति होने के बाद प्रेमी के परिजनों ने युवती को उसके परिजनों को सौप दिया था. उसके बाद युवती के परिजन खंदेरिया गांव आ गए थे.


पांच दिन पहले दीपक प्रेमिका से मिलने के लिए मोटरसाइकिल से सवार होकर खंदेरिया गांव पहुंचा था. यहां उसकी गोली लगने से मौत हो गयी थी और वहीं पर तमंचा भी मिला था. परिजनों और कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को बताया था कि युवक के द्वारा खुद ही गोली मारकर आत्महत्या कर ली गयी है. पुलिस भी आत्महत्या मानकर पूरी घटना की जांच करने में जुटी थी. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था. उधर मौके पर पहुंची फॉरेंसिक विभाग की टीम ने भी घटना की पूरी जांच पड़ताल की थी.


पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक युवक को लगभग दो फीट की दूरी से सीने में गोली मारी गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट है कि दीपक ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी क्योंकि गोली लगी तो पीठ पर थी निकली सीने से बाहर थी जबकि परिजन और ग्रामीण युवक द्वारा सीने पर गोली मार कर आत्महत्या की बात कह रहे थे. एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि के बाद से पूरे घटना में नए सिरे से जांच पड़ताल की जा रही और मृतक के पिता की तहरीर पर प्रेमिका उसके माता पिता और चाचा को नामजद कर मुकदमा दर्ज कराया है.


एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इंजरी है जिसमें उसे पीछे से गोली मारी गई है. मृतक के पिता ने चार लोगों को नामजद किया है, युवती के पिता चाचा मां समेत कुल चार लोग नामजद है उनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है. 


ये भी पढ़ें:-


UP Politics: क्या अखिलेश यादव ने शुरू की समाजवादी पार्टी गठबंधन को मजबूत करने की कोशिश, सामने आयी ये तस्वीरें


UP Politics: आजम खान के बेटे ने सपा के प्रवक्ता को बताया हार का जिम्मेदार, कहा- बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी