Hardoi News: हरदोई (Hardoi) के मझिला थाना इलाके में एक किशोरी की हत्या करने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनकी निशानदेही पर युवती का शव बरामद किया गया. इसी बीच एक आरोपी पुलिस की राइफल छीनकर पुलिस पर फायर करते हुए भाग खड़ा हुआ. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे मामले की सूचना पाकर एसपी मौके पर पहुंचे और पड़ताल की.


एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मझिला थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी करीब 10 दिन पहले घर से गायब हो गई थी. इस संबंध में परिजनों ने 22 नवंबर को पुलिस को सूचना दी थी, जिसमें ट्रैक्टर ड्राइवर को किशोरी गायब करने के संबंध में नामजद किया गया था. इसी संबंध में पुलिस ने जब पता लगाया तो जानकारी हुई कि ट्रैक्टर ड्राइवर और मालिक दोनों इस वारदात में शामिल हैं. दोनों को पकड़कर पूछताछ की गई तो  उन्होंने कबूल करते हुए खेत में हत्या कर किशोरी का शव दफनाने की बात बताई.


पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार 
दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खेत से किशोरी के शव को कब्र से बाहर निकलवाया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं एक शातिर अपराधी पुलिस की राइफल छीनकर भागने का प्रयास करने लगा. इतना ही नहीं आरोपी ने पुलिस पर भी फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर अपना बचाव करते हुए बदमाश के पैर में गोली मार दी.


घायल होने पर पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर शाहाबाद सीएचसी में भर्ती कराया है जहां पर इलाज चल रहा है. एसपी ने बताया कि इन दोनों अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं इन दोनों शातिर अपराधियों के खिलाफ रासुका की भी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:-


Khatauli Bypoll: खतौली में मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, 369 बूथों पर सोमवार को वोटिंग