(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP के हरदोई में भीषण एक्सीडेंट, 6 महिलाओं समेत 10 की मौत, सीएम योगी ने अफसरों को दिए ये निर्देश
यूपी के हरदोई में भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौके पर मौत हो गई. बिलग्राम में ऑटो और डीसीएम की भिड़ंत में 4 लोग घायल भी हो गए.
Hardoi News: उत्तर प्रदेश स्थित हरदोई में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 6 महिलाएं भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार डीसीएम ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस दौरान ऑटो में सवार 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में 6 महिलाओं के अलावा 3 बच्चे और एक पुरुष भी शामिल है. समाचार लिखे जाने तक हादसे में मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. घटना बिलग्राम थानान्तर्गत हीरापुर गांव की है.
भीषण सड़क हादसा रोशनपुर के पास बिल्हौर-कटरा स्टेट हाईवे पर हुआ है. यहां एक डीसीएम के अचानक सामने आने से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया.सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया है. मिली जानकारी के अनुसार, रोशनपुर गांव के पास सामने से आ रहे डीसीएम के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. ऑटो में सवार लोगों में से सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया.घटना में टेम्पो सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए है. मृतकों में पांच महिलाएं, दो बच्चियां, एक बच्चा और दो पुरुष शामिल हैं.
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम भेजा गया है. घटना की जानकारी पर पुलिस अफसर घटनास्थल के लिए जिला मुख्यालय से रवाना हुए. घटना के बाद से डीसीएम का चालक व हेल्पर मौके से फरार हो गए. पुलिस मृतकों की पहचान कराने की कोशिश में जुटी हुई है.
पुलिस ने क्या कहा?
हादसे पर हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया, "ऑटो और ट्रक की टक्कर में 6 महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हो गई. 4 लोग घायल हुए हैं. वे खतरे से बाहर हैं. लेकिन उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है.'
एसपी हरदोई नीरज कुमार जादौन ने कहा कि लगभग 12.30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि बिलग्राम-माधवगंज रोड़ पर एक मोड़ पड़ता हैं इस मोडड़ पर डीसीएम और ऑटो का एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें कई लोग घायल हुए, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, रेस्क्यू किया गया हॉस्पिटल में उनको लाया गया, उसमें 10 लोगों की दुखद मृत्यु हुई है जिसमें 6 महिलाएं शामिल हैं तीन बच्चे और एक पुरुष है, 4 लोग घायल हैं डॉक्टरों से बात हुई है उनकी हालत खतरें से बाहर है.
एसपी ने कहा कि बेहतर उपचार के लिए घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. बाकी जो कैजुअल्टी हुई है उनके परिजनों को हम लोग सूचना दे रहे हैं. बाकी डीसीएम को पुलिस ने तत्काल कब्जे में ले लिया था. ऑटो वाले की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. ऑटो हमारे कब्जे में है. उन्होंने कहा कि मैं मौके पर गया तो लोगों ने बताया कि एक मोटर साइकिल बचाने के चक्कर में डीसीएम का इस ऑटो के साथ एक्सीडेंट हुआ. उसकी भी हम लोग जांच कर रहे हैं. हमारी पहली प्राथमिकता ये है कि जो घायल हैं उनको अच्छा उपचार मिले.
हरदाई के हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए. सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- जनपद हरदोई में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने और घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.