Hardoi News: हरदोई (Hardoi) में पेट्रोल का संकट गहरा गया है. रविवार को पेट्रोल खत्म होने की जानकारी मिलने के बाद लोग काफी परेशान हो गए. जिसके बाद अब तक कई पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल खत्म है. साथ ही जल्द पेट्रोल के दाम बढ़ने की अफवाहें जोरों पर हैं. पंपों में दोपहिया चारपहिया वाहन चालक पेट्रोल भराने पहुंचे, लेकिन उन्हें बिना पेट्रोल के लौटना पड़ा. डीएसओ का कहना है कि कंपनियों से बातचीत हुई है जिसके बाद मंगलवार शाम तक पेट्रोल की व्यवस्था होने की संभावना है. 


वाहन चालकों को लगा बड़ा झटका
शहर के अधिकांश पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल खत्म हो गया है. पंप मालिकों ने पंपों में पेट्रोल समाप्त होने की बात कही जिससे दोपहिया, चारपहिया वाहन चालक पेट्रोल पंपों में पेट्रोल भराने पहुंचे तो वहां पेट्रोल खत्म होने की जानकारी मिली. जिससे उन्हें बड़ा झटका लगा. साथ ही पेट्रोल खत्म होने से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पेट्रोल नहीं मिलने से कुछ चालकों ने अपने चारपहिया वाहन वहीं पर खड़े कर दिए. 


डीएसओ ने जताई ये संभावना
पेट्रोल न मिलने पर दोपहिया, चारपहिया वाहन चालक अपने वाहनों को सड़क किनारे पार्क कर वहां से चले गए. कुछ लोगों को पंपों से बिना तेल भराए बैरंग लौटना पड़ा. लोग एक दूसरे को फोन कर पेट्रोल खत्म होने के कारणों के बारे में जानने लगे. पेट्रोल खत्म होने से लोगों ने एक दूसरे से उधार में पेट्रोल मांग कर किसी तरह काम चलाया. डीएसओ संजय पांडेय ने बताया कि पेट्रोलियम कंपनियों से बात हुई है जिससे मंगलवार शाम तक पेट्रोल की व्यवस्था हो जाएगी.


ये भी पढ़ें:-


UP: कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह बोले- यूपी में चल रही है दंगा भड़काने की साजिश, Asaduddin Owaisi को लेकर कही ये बात


Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी में 'फव्वारा' है या 'शिवलिंग' जांच कराने की मांग वाली याचिका पर आज आ सकता है फैसला