Hardoi News: हरदोई के सीएमओ ऑफिस में एसी के पीछे छिपा हुआ था जहरीला सांप, मचा हड़कंप
Hardoi News: हरदोई के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दफ्तर के कमरे के एसी में सांप छुपा बैठा था, जिसे कर्मचारियों ने किसी तरह डंडों के सहारे बाहर निकाला. वन विभाग को भी सूचना दी गई थी, लेकिन नहीं पहुंची.
Hardoi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (hardoi) जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के दफ्तर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक निकल आया. दरअसल मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दफ्तर में एक कमरे में स्प्लिट एसी में एक 5 फीट लंबे जहरीले सांप ने अपना आशियाना बना लिया था. दफ्तर में काम करने पहुंचे कर्मचारियों की नजर जब एसी पर गई तो वहां जहरीला सांप दिखाई पड़ा. इसके बाद पूरे ऑफिस में हड़कंप मचा गया.
ऐसे में एसी में आशियाना बनाए सांप को बाहर निकालने के लिए वन विभाग और स्थानीय संपेरों को सूचना दी गई. इस बीच स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने सांप को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया और किसी तरह डंडों के सहारे एसी के अंदर छुपे बैठे सांप को बाहर निकाला. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एसी में छुपे बैठे सांप को निकालने का वीडियो सीएमओ ऑफिस के कमरे का गुरुवार का बताया जा रहा है.
नहीं पहुंची वन विभाग की टीम
शहर से 6 किलोमीटर दूर बने सीएमओ ऑफिस में प्रथम तल पर एक कमरे में दीवार पर लगे स्प्लिट एसी में 5 फीट लंबे जहरीले सांप ने अपना आशियाना बना लिया था. कर्मचारियों की नजर सांप पर पड़ने की वजह से उसे निकाल लिया गया नहीं तो कोई अनहोनी घटना भी हो सकती थी. हालांकि सांप को निकालने के लिए वन विभाग की टीम और संपेरा नहीं पहुंचा, जिसके बाद दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारियों ने सांप को बाहर निकालने के लिए मोर्चा संभाला और डंडे के सहारे किसी तरह सांप को बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें-