Hardoi Murder Case: पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, हरदोई पुलिस का सनसनीखेज खुलासा
UP News: हरदोई पुलिस ने युवक हत्या का खुलासा करते हुए मृतक पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिये हैं.
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में युवक की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से आलाकत्ल व खून से सने कपड़े बरामद किए है. इस मामले का खुलासा एएसपी पश्चिमी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने किया.
दरअसल 12 अप्रैल को लोनार कोतवाली क्षेत्र के भदना गांव निवासी छुटकन्नू का शव गांव के बाहर गेंहू के खेत मे पड़ा मिला था. एसपी केशव चन्द गोस्वामी ने एएसपी व सीओ के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया था और इस मामले में लोनार पुलिस के साथ स्वाट सर्विलांस व एसओजी टीम को लगाया था. पुलिस ने जब पड़ताल शुरू की तो पता चला कि मृतक की पत्नी ही इस घटना में शामिल है. एएसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी छोटी बिटिया को हिरासत में लिया गया और पूछताछ हुई तो उसने जुर्म स्वीकार लिया.
प्रेमी के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम
एएसपी ने बताया मृतक की पत्नी छोटी बिटिया का परिवार के ही मधुर पाल पुत्र जगदीश के साथ अवैध संबंध था. अवैध संबंधों के चलते आए दिन पति-पत्नी में विवाद होता रहता था जिसके चलते मृतक की पत्नी व मधुर पाल ने इस घटना को अंजाम दिया था. एएसपी ने बताया कि दोनों ने मिलकर छोटकन्नू की हत्या की योजना बनाई जिसके चलते छोटी बिटिया अपने पति को गेहूं काटने के बहाने खेत पर ले गई. वहां मधुर पाल पहले से ही मौजूद था. वह लोहे की पाइप लेकर खेत में छिपा हुआ था. उसने छूटकन्नू के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी.
इस दौरान मृतक की पत्नी छोटी बिटिया ने मृतक के पैरों को पकड़े भी रखा. जल्दबाजी में मृतक का चप्पल मधुर पाल द्वारा पहन लिया गया और मधुरपाल का चप्पल घटना स्थल पर ही छूट गया. हत्या करने के बाद दोनों वापस अपने घर की तरफ आए घटना में प्रयुक्त लोहे का पाइप औऱ खून से सने कपड़े बालू में छुपा दिए. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की हत्या करने के बाद दोनों भागने की फिराक में थे.दोनों आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Kanpur News: कानपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का कमाल, विश्वविद्यालय में लगे पेड़ खुद दे रहें परिचय, जानें कैसे