हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई की सण्डीला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक का एक कृत्य सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल दिव्यांगों के उपकरण वितरण कार्यक्रम में दिव्यांगों के देर से पहुंचने पर बीजेपी विधायक ने अपने कार्यकर्ता को ही व्हीलचेयर पर बैठाकर फोटो खिंचा ली. अब सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी ने इस मामले को लेकर विधायक पर निशाना साधा है.


गौरतलब है कि हरदोई जिले की सण्डीला से बीजेपी की MLA अलका अर्कवंशी अक्सर कुछ न कुछ ऐसा कर जाती हैं कि वह चर्चा में आ जाती है. अलका को जब बीजेपी की ओर से चुनाव टिकट मिला तो वह चर्चा में आ गईं. वहीं जब वह चुनाव जीतीं तो सपा-बसपा उम्मीदवारों से कहीं ज्यादा वोट पाकर फिर लाइमलाइट में छा गई. चुनाव के दौरान इनका पत्रकारों से पंगा हुआ तो भी वह सुर्खियों छा गईं थीं वहीं अब एक बार फिर अलका अर्कवंशी चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल दिव्यांगों के उपकरण वितरण कार्यक्रम में दिव्यांगों के देर से पहुंचने पर बीजेपी विधायक ने अपने कार्यकर्ता को ही व्हीलचेयर पर बैठाकर फोटो खिंचा ली. अब सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी ने इस मामले को लेकर विधायक पर निशाना साधा है.


सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने ट्वीट कर कसा तंज


सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी ने ट्वीट कर तंज कसा है कि, “बीजेपी विधायक सण्डीला अलका अर्कवंशी का एक शाहकार,फ़ोटो शूट की जल्दी में अपने हष्ट पुष्ट कार्यकर्ता को व्हील चेयर पर बैठाकर कर दिया दिव्यांगों के कार्यक्रम का उद्घाटन,पूरी भाजपा फ़ोटो खिंचास रोग से ग्रसित है.”



कार्यालय में कार्यरत लड़के को व्हीलचेयर पर बैठाकर विधायक ने खिंचवा ली फोटो


सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी के मुताबिक बीती 20 तारीख को अलका अर्कवंशी ने प्रयास नामक एनजीओ के माध्यम से दिव्यांगों को उपकरण वितरण का कार्यक्रम कराया था. जिसमे उनकी एक तस्वीर नजर आयी थी. इस तस्वीर में एक मास्क पहने लड़का व्हील चेयर पर बैठा था और बाकी सब पीछे खड़े थे. अब चर्चा ये है कि असल मे वो लड़का बीजेपी एमएलए अलका अर्कवंशी के कार्यालय का कर्मचारी विनीत था जिसे अलका अर्कवंशी ने दिव्यांग का रूप देकर व्हील चेयर पर बैठाकर फ़ोटो खिंचाई थी और कार्यक्रम का उद्घाटन कर लखनऊ रवाना हो गई थी.


व्हील चेयर पर बैठाए गए लड़के को बीजेपी विधायक के कार्यालय से हटाया गया


हालांकि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उसी दिन लखनऊ में प्रशिक्षण कार्यक्रम में अलका को पहुंचना था. उस समय तक उनके एनजीओ द्वारा बुलाये गए किसी दिव्यांग की एंट्री कार्यक्रम स्थल पर नही हो पाई थी. ऐसे में, देर हो रही थी और उद्घाटन भी करना था तो कार्यालय के कर्मचारी विनीत को ही मास्क पहनाकार व्हील चेयर पर बैठा दिया गया और फ़ोटो सेशन कराकर विधायक साहिबा लखनऊ रवाना हो गईं थीं. बाद में अपने तय समय पर पहुचे दिव्यांगों को विधायक के पति और अन्य परिजनों-समर्थकों द्वारा उपकरण वितरित कर दिए गए. वहीं इस मामले की चर्चा आम और खास दोनो हलकों में हो रही है और खबर है कि उस व्हील चेयर पर बैठाए गए लड़के को अब कार्यालय से ही हटा दिया गया है.


ये भी पढ़ें


UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकर अब स्कूल और अस्पतालों को किया जा रहा दान


Sitapur News: 5 घंटे तक बिजली कटने से अस्पताल में मरीज परेशान, डॉक्टरों ने टॉर्च की रोशनी में किया इलाज