Hardoi Police Viral Video: वर्दी पहनकर 'तू मेरा हीरो है' गाने पर नाचना पड़ा महंगा, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
UP News: यूपी के हरदोई में ड्यूटी के दौरान फिल्मी गाने पर नाचने वाले तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. जिसमें एक महिला तो दो पुरुष हैं.
Hardoi News: हरदोई में ड्यूटी के दौरान फिल्मी गाने पर नाचने वाले तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इनमें एक महिला और दो पुरुष हैं. तीनों ने वर्दी पहनकर फिल्मी गाना गाते हुए वीडियो बनाया और फिर उसको सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो वायरल हो गया. जिसके बाद तीनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि तीनों हरदोई के कोतवाली थाने में महिला हेल्प डेस्क पर तैनात थे. कांस्टेबल वसुधा मिश्रा, योगेश कुमार और धर्मेश मिश्रा सड़क पर वर्दी में 'तू मेरा हीरो है' गाने पर डांस कर रहे थे. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद कार्रवाई की गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद जांच शुरू की गई, तब पता चला कि वीडियो फरवरी का है. उन्होंने कहा, "ड्यूटी के दौरान वर्दी में पुलिसकर्मियों के लिए वीडियो शूट करना और उन्हें पोस्ट करने की अनुमति नहीं है."
तीनों पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड
जांच में पाया गया कि मिश्रा ने पहले भी ड्यूटी के दौरान इस तरह के वीडियो शूट किए थे. एक में वह ऑफिस में ड्यूटी के दौरान अपनी डेस्क पर डांस करती नजर आई. एसपी हरदोई राजेश द्विवेदी ने कहा कि देश भर में पुलिस की वर्दी में रील बनाने का चलन बढ़ रहा है.द्विवेदी ने कहा, "हमने तीनों के खिलाफ कार्रवाई की है और अन्य पुलिसकमियों को वर्दी में ऐसे वीडियो बनाने के खिलाफ चेतावनी जारी की है."
ये भी पढ़ें:-
Kanpur Violence: कानपुर हिंसा मामले में आरोपी बिल्डर हाजी वासी गिरफ्तार, पुलिस ने लगाया है ये आरोप