Hardoi News: हरदोई (Hardoi) के शहर कोतवाली इलाके के बिलग्राम चुंगी (Bilgram Chungi) के पास एक युवक बीजेपी का झंडा लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया और करीब 3 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा जिससे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. मामले की जानकारी पर परिजन भी पहुंचे और काफी समझाने के बाद युवक नीचे उतरा जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल,हरदोई की शहर कोतवाली इलाके के राधा नगर चुंगी बिलग्राम और सांडी रोड के बीच एक पानी की टंकी पर एक युवक बीजेपी का झंडा लेकर चढ़ गया. जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी लगी तो वहां पर लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई. इस मामले की जानकारी पाकर एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला, सिटी मजिस्ट्रेट सदानन्द गुप्ता, सीओ सिटी विनोद द्विवेदी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को नीचे उतरवाने का प्रयास किया लेकिन सफल न हुए. करीब 3 घण्टे तक युवक पानी की टंकी पर हंगामा काटता रहा. मामले की जानकारी पर परिजन भी पहुंचे और काफी समझाने के बाद युवक नीचे उतरा जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.


बाद में नीचे उतरवाया गया
टंकी पर चढ़ने वाला युवक सांडी रोड निवासी पवन बाजपेई है. सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि युवक अपने परिवार से परेशान होकर टंकी पर चढ़ा था. उसके सौतेले पिता और परिवार के लोग उसको तवज्जो नहीं देते हैं कोई उसकी बात नहीं मानता है. ऐसी तमाम चीजों को लेकर टंकी पर चढ़ा था. बता जा रहा है कि वह कुछ मानसिक परेशान भी है. सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि परिवार के लोगों को बुलाकर समझा दिया गया है जो उसके परिवार की दिक्कतें हैं उन सब को लेकर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी.


यह भी पढ़ें:-


Firozabad News: फिरोजाबाद में दो साल बाद प्रेमी के घर से मिला लड़की का कंकाल, पूछताछ में आरोपी बोला- 'घर में दफना दिया था'


UP Politics: सपा के दलित कार्ड पर मायावती का संदेश, सत्ता को बताया मास्टर चाबी, अगले चुनाव पर दिया बड़ा बयान