Hardoi News: हरदोई में बच्चा चोर समझकर अनजान युवक को नल से बांधकर पीटा, अब पुलिस ने कही एक्शन की बात
UP News: यूपी के हरदोई में एक अनजान व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर गांव वालों ने पकड़ लिया. मौके पर एकत्रित ग्रामीणों ने युवक को सरकारी नल से बांध दिया और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई की.
Hardoi News: हरदोई (Hardoi) के कोतवाली देहात इलाके के इटौली गांव में ग्रामीणों ने एक युवक को बच्चा चोर समझकर नल में बांधकर जमकर पीट दिया. पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया. हरदोई में इन दिनों ग्रामीण इलाकों में बच्चा चोरी की अफवाहों का दौर जारी है. ऐसे में ग्रामीणों की भीड़ लोगों के साथ मारपीट करने पर आमादा हो जाती है.
पुलिस ने लोगों से की ये अपील
इसी के चलते मंगलवार को गांव से गुजर रहे एक अनजान व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर गांव वालों ने पकड़ लिया. मौके पर एकत्रित ग्रामीणों ने युवक को सरकारी नल से बांध दिया और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई की. इस दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने पीड़ित युवक को भीड़ के चंगुल से मुक्त कराया. पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई में जुटी है. साथ ही पुलिस ने लोगों से बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की है. पुलिस का कहना है कि मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला हरदोई के कोतवाली देहात इलाके के इटौली गांव का है. जहां एक युवक को बच्चा चोर के शक में बेरहमी से पिटा गया. मोहकमपुर गांव का रहने वाला विपिन नाम का युवक गांव से कुछ दूरी पर स्थित इटौली गांव की ओर निकल गया. लिहाजा गांव वालों ने अनजान व्यक्ति को देखकर पहले उससे पूछताछ की, जिसके बाद लोगों की भीड़ बढ़ती गई और लोगों ने उसे सरकारी नल में रस्सी से बांध दिया और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई की.
इस दौरान किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी,सूचना पाकर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने भीड़ के चंगुल से युवक को मुक्त कराया. पुलिस मारपीट से घायल हुए युवक का डॉक्टरी परीक्षण कराने के साथ ही मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है. साथ ही पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की है. पुलिस के मुताबिक अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी खबर पुलिस को दें न कि भीड़ अपने हाथ में कानून ले और लोगों के साथ मारपीट करे, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-
Prayagraj: सीएम योगी के आदेश पर प्रयागराज में भी हुई जांच, फायर सेफ्टी उल्लंघन पर 40 होटलों को नोटिस