हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई में संडीला पहुंचे भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार उद्योगपतियों को बढ़ावा दे रही है और किसान परेशान हैं. असदुद्दीन ओवैसी और शिवपाल यादव के समर्थन को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने जो मोर्चा बनाया है उसे लेकर सभी परेशान हैं. राजभर ने कहा कि वो शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर यूपी में काम कर रहे हैं ऐसे में जो उनके साथ आना चाहते हैं उनका स्वागत है.


बनाया गया है मोर्चा
संडीला में पत्रकार वार्ता के दौरान ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उन्होंने भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है जिसमें 9 लीडर एकत्र हुए है. इनमें बाबू सिंह कुशवाहा, प्रेमचन्द्र प्रजापति, बाबूराम पाल, रामसागर बिंद, रामकरण कश्यप, अनिल चौहान, कृष्णा पटेल, असदुद्दीन ओवैसी को मिलाकर एक मोर्चा बनाया है जो 2022 में 423 सीटों पर चुनाव लड़ेगा.


2022 में सरकार बनाएंगे
राजभर ने कहा कि अभी तक वंचित समाज से लोडर बनाए जाते हैं. वोट दिलाकर जब विकास की बात आती है तो इन लोडरों की जुबान बन्द हो जाती है. लेकिन, हम लोडर नहीं लीडर बनाने की कवायद में हैं. उन्होंने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम में नफरत नहीं, हम शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी और रोजगार की बात करते हुए सरकार बनाने के प्रयास में हैं और यूपी में मुफ्त शिक्षा स्वास्थ्य देकर 2022 में सरकार बनाएंगे.


ओवैसी से ज्यादा खतरनाक बीजेपी है
असदुद्दीन ओवैसी खतरनाक बोलते हैं इसको लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ओवैसी से ज्यादा खतरनाक बीजेपी है. राजभर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था देश नहीं बिकने दूंगा लेकिन रेलवे, बैंक, एयरपोर्ट, एलआईसी, कोयला खदान समेत 28 विभाग बेच दिए और ओवैसी ने क्या बेचा. उन्होंने कहा कि ये भी कहा गया था कि देश के किसानों की आय दोगुनी करेंगे लेकिन आय दोगुनी होने के बजाए किसानों से यूरिया पर दोगुना पैसा लिया जा रहा. राजभर ने कहा कि ये सरकार उधोगपतियों को लाभ पहुंचा रही है.


केजरीवाल का किया समर्थन
विधानसभा में केजरीवाल द्वारा किसान कानून की प्रतियां फाड़ने को लेकर राजभर ने कहा कि केजरीवाल ने जो किया वो ठीक है. हम केजरीवाल के समर्थन में है. ममता बनर्जी की तरफ से ओवैसी को बीजेपी का एजेंट बताने पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आज जब सब एकजुट हो रहे हैं तो ममता बंगाल में, यूपी और देश में बीजेपी परेशान है. अखिलेश यादव से मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समर्थन पर जो भी साथ आए उसका स्वागत है.



ये भी पढ़ें:



हाथरस केस: जानिए- किस आधार पर CBI ने दाखिल की चार्जशीट, कौन सी धारा लगाई?


शामली: पॉपकॉर्न बेचने वाले ने SDM से लगाई गुहार, बोला- मेरी शादी करा दो