UP News: यूपी के हरदोई (Hardoi) में न्याय के लिए दर-दर भटक रही एक मां अपनी गोद में 1 माह की बेटी की लाश लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय (Hardoi SP Office) पहुंची. थाने से भगाए जाने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने लगी. दरसल 6 जुलाई को हुए पारिवारिक विवाद में हुई मारपीट में पीड़ित महिला और उसकी 1 माह की बेटी के चोटें आईं थीं. जिसके बाद 1 माह की बेटी की मौत हो गयी, जिसकी शिकायत करने थाने पहुंची. जहां पीड़ित महिला को थानेदार ने गाली गलौज करके भगा दिया.
जिसके बाद मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जहां अपर पुलिस अधीक्षक ने दोषियों के विरूद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज करने के निर्देश देते हुए बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
कैसे हुई मौत?
हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के लखमापुर निवासी पुष्पा देवी पत्नी रामदेव अपनी एक माह बच्ची का शव लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच. वहां वे न्याय की गुहार लगाने पहुंची. 6 दिन पूर्व हुए पारिवारिक विवाद में उनके साथ मारपीट हुई. मारपीट के बाद पीड़ित महिला और 1 माह की बेटी गंभीर घायल हो गई थी. जिसकी उपचार के दौरान मंगलवार को मौत हो गई. मौत होने के बाद पाली थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंची पीड़िता को वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौज करके थाने से भगा दिया.
क्या बोले एसपी?
इसके बाद पीड़ित महिला बच्ची की लाश को गोद में लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. वहां वो अपर पुलिस अधीक्षक के सामने रो-रो कर अपनी पीड़ा सुनाई. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल दोषियों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश देते हुए बालिका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. मुकदमा दर्ज करने के लिए निर्देशित किया गया है. जो भी दोषी होगा उसपर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-