Hardoi News: हरदोई में मरीज की मौत पर हंगामा, परिजनों का आरोप- 'डॉक्टरों ने दी थी ऑपरेशन में गड़बड़ी की धमकी'
Hardoi News: परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने उनसे ऑपरेशन के लिए पैसे मांगे थे. पूरे पैसे नहीं देने की वजह से ही डॉक्टरों ने जानबूझकर ऑपरेशन के दौरान उनके भाई की हत्या कर दी.
Hardoi Hungama: उत्तर प्रदेश के हरदोई में जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. परिजनों ने डॉक्टरों पर ऑपरेशन के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इसी वजह से उनके मरीज की मौत हुई है. अस्पताल में ये हंगामा करीब डेढ़ घंटे तक चलता रहा. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और सीएम सिटी भी घटनास्थल पर पहुंच गए और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. नाराज परिजनों ने डॉक्टरों और एक अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
खबर के मुताबिक हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र में पचकोहरा गांव के रहने वाले संतोष गुप्ता की इलाज के दौरान मौत हो गई. संतोष की उम्र 35 साल थी और उन्हें हाइड्रोसील व हार्निया की परेशानी थी. परिजनों ने उन्हें हरदोई के मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर हरप्रीत सिंह और डॉ अरविंद शर्मा को दिखाया था. जहां मंगलवार को ऑपरेशन के दौरान उनकी मौत हो गई.
परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया गंभीर आरोप
मृतक संतोष के भाई हरिओम गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उन्होंने डॉक्टरों के कहने पर अपने भाई को हाइड्रोसील व हर्निया का ऑपरेशन कराने के लिए मंगलवार की सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां डॉक्टरों ने इलाज के लिए उनसे दस हजार रुपये की मांग की. जिसके बाद उन्हें एक अन्य शख्स के नाम से साढ़े सात हजार रुपये तुरंत और बाकी पैसे बाद में देने को कहा. हरिओम का आरोप है कि ये डॉक्टर लगातार उनके पैसे मांगते रहे और धमकी दी अगर पूरा पैसा नहीं दिया तो ऑपरेशन में गड़बड़ कर दी जाएगी.
परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के पैसे पूरे नहीं देने की वजह से ही डॉक्टरों ने जानबूझकर उनके भाई की हत्या कर दी है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के बाद तीनों ने बाहर आकर कहा कि तुम्हारे भाई की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई है अपने भाई की लाश लेकर घर जाओ. इसके बाद परिजनों ने वहां हंगामा कर दिया. जिसके बाद ये हंगामा यहां पर काफी देर तक चलता रहा.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर सीओ सिटी विनोद द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. सीओ सिटी ने कहा उन्होंने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढीं, धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज, जानें- मामला?