Hardoi News: हरदोई में बीजेपी नेता का लाइसेंसी रायफल से फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, बीजेपी नेता ने दीपावली के मौके पर लाइसेंसी राइफल से फायरिंग की थी, जिसका वीडियो बनाकर उन्होंने खुद अपनी फेसबुक आईडी पर स्टेटस के रूप में लगाया था. इस दौरान कुछ लोगों ने स्टेटस पर लगे हर्ष फायरिंग के वीडियो को डाउनलोड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों ने प्रभारी निरीक्षक से जांच रिपोर्ट मांगी है और शस्त्र निरस्तीकरण के निर्देश दिए हैं.


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई


पश्चिमी हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि बीजेपी नेता के हर्ष फायरिंग करने का यह मामला हरदोई जिले की कोतवाली हरपालपुर इलाके में कस्बा हरपालपुर का है. कस्बा हरपालपुर के रहने वाले राहुल कुमार वर्मा भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष हैं और विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष भी हैं. राहुल कुमार वर्मा का लाइसेंसी राइफल से फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि राहुल वर्मा ने दीपावली के मौके पर अपनी लाइसेंसी राइफल से फायरिंग की थी, वीडियो में राहुल वर्मा को फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है.


पुलिस अधिदारी ने दिये शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण के निर्देश


राहुल वर्मा ने लाइसेंसी राइफल से फायरिंग करने का यह वीडियो बनवाकर खुद अपनी फेसबुक पर स्टेटस के रूप में लगाया था,जिसे किसी ने डाउनलोड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. प्रकरण के संज्ञान में आने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने पूरे मामले की जांच के लिए प्रभारी निरीक्षक हरपालपुर को निर्देशित किया है और शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.


यह भी पढ़ें:


UP By-Elections: क्या सपा ने बदल ली अपनी पुरानी रणनीति? अब उपचुनाव में प्रचार करने उतरेंगे अखिलेश यादव!