UP News: हरदोई (Hardoi) जिले में रिश्तो को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. डेढ़ बीघा जमीन के विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी और बचाने दौड़े पिता को भी चाकू मारकर घायल कर दिया. पिता को घायल अवस्था में उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. हत्या की वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर हत्याभियुक्त भाई की तलाश में जुटी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.


क्यों हुआ विवाद?
हत्या की यह वारदात हरदोई जिले के कोतवाली पिहानी इलाके के रैंगाई गांव की है. जहां रामकिशुन के बड़े बेटे राधेश्याम ने छोटे बेटे विजयपाल (35) की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. दरअसल, रामकिशुन के दो बेटों राधेश्याम और विजयपाल के भी डेढ़ बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. गुरुवार की सुबह जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद राधेश्याम ने विजयपाल पर चाकू से हमला कर दिया और ताबड़तोड़ चाकू के वारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. इस दौरान बेटे विजयपाल को बचाने पहुंचे रामकिशन पर भी राधेश्याम ने हमला कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया. हत्या की वारदात के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले बड़े भाई के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.


Uttarakhand Bypoll: चंपावत सीट पर सीएम धामी को घेरने के लिए कांग्रेस कितनी तैयार, जानिए- क्या है विकल्प?


क्या बोले एसपी?
हरदोई एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि जनपद के थाना पिहानी के ग्राम रैंगाई में पता लगा है. आज सुबह डेढ़ बीघे जमीन के विवाद को लेकर भाईयों में झगड़ा हुआ. जिसमें एक बड़े भाई ने चाकू मारकर अपने छोटे भाई की हत्या कर दी. जिसमें उसके पिता भी घायल हुए हैं. मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. अभियुक्त की तलाश की जा रही है. 


ये भी पढ़ें-


IAS Transfer in UP: यूपी में फिर प्रशासनिक फेरबदल, 4 IAS अधिकारियों का तबादला