Hardoi Crime News: हरदोई में बदमाश ने युवती को दी शादी के मंडप से उठाने की धमकी, पुलिस ने लिया ये एक्शन
Hardoi News: हरदोई के शाहाबाद कोतवाली इलाके में एक युवती बदमाश से परेशान हैं. परेशान युवती एसपी ऑफिस पहुंची और उसने उच्चाधिकारियों को एक शिकायती पत्र दिया.
![Hardoi Crime News: हरदोई में बदमाश ने युवती को दी शादी के मंडप से उठाने की धमकी, पुलिस ने लिया ये एक्शन Hardoi Police action on complain against rosemary of girl ann Hardoi Crime News: हरदोई में बदमाश ने युवती को दी शादी के मंडप से उठाने की धमकी, पुलिस ने लिया ये एक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/b961cdd1f700eccdc027537cc0fba08c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Crime News: हरदोई (Hardoi) के शाहाबाद कोतवाली इलाके में एक युवती बदमाश से परेशान हैं. परेशान युवती एसपी (SP) ऑफिस पहुंची और उसने उच्चाधिकारियों को एक शिकायती पत्र दिया. जिसमें उसने आरोप लगाया है कि बदमाश ने उसे शादी के मंडप से उठा ले जाने की धमकी दी है. अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक शाहाबाद (Shahabad) को इस पूरे मामले में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
क्या की शिकायत
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने एसपी को शिकायत करते हुए कहा है कि उसके मोहल्ले के ही एक युवक ने उसे शादी के दिन भरे मंडप से उठाने की धमकी दी है. इससे पूरा परिवार बेहद परेशान है. उससे फोन पर अश्लील बातें करता है और पहले भी छेड़छाड़ कर चुका है. इस मामले में एएसपी ने कठोर कार्रवाई करने का निर्देश सम्बंधित प्रभारी निरीक्षक को दिया है.
क्या लगाया आरोप
युवती का आरोप है कि आरोपी युवक उसके कस्बे का ही रहने वाला है. उससे फोन पर अश्लील बातें करता है. 19 फरवरी 2022 को जब वह घर में अकेली थी. तब आरोपित युवक ने उसके साथ घर में घुसकर छेड़खानी की थी. विरोध करने पर उसे गंदी-गंदी गाली देकर अपमानित किया था. शादी नहीं करने देने की धमकी दी. शादी के दौरान भरे मंडप से उठा ले जाने की धमकी भी दे डाली. आरोपित ने यह भी कहा कि अगर वह शिकायत करेगी, तो उसके परिवार को अंजाम भुगतना पड़ेगा.
क्या बोली पुलिस
युवती का आरोप है कि उसके माता-पिता दिल्ली में रहते हैं. जहां पर युवती भी साथ में रहती है. वहां पर भी आरोपित पहुंचकर उसे इस तरह के हरकतें कर चुका है. युवती का आरोप है कि पुलिस की ओर से कोई कठोर कार्रवाई न होने के कारण आरोपी के हौसले बुलंद हैं. जब स्थानीय पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने उसके ही पिता पर शांतिभंग की कार्रवाई कर दी थी. अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि मामले में प्रभावी और विधिक कार्रवाई तत्काल करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)