UP Crime News: हरदोई (Hardoi) के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में उन्नाव (Unnao) से इन्वर्टर लेकर आ रहे और सड़क किनारे खड़े एक पिकअप से अज्ञात लग्जरी कार सवारों ने 8 इन्वर्टर चोरी कर लिए. हालांकि कार सवारों ने चोरी की इस वारदात को बड़े ही शातिराना ढंग से अंजाम दिया. लेकिन कार सवारों की यह हरकत सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई. पिकअप चालक ने एसपी को पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है. एएसपी ने बताया कि एफआईआर (FIR) दर्ज कर जल्द ही पहचान कर खुलासा किया जाएगा.


कहां हुई घटना
सीसीटीवी कैमरे में सड़क किनारे खड़े पिकअप डाला से इन्वर्टर चोरी कर रहे लग्जरी कार चालकों की कैद हो गई है. ये घटना हरदोई जनपद के मल्लावां कोतवाली इलाके की है. जनपद उन्नाव के थाना क्षेत्र आसीवन के गौरा गांव निवासी रिजवान एक छोटा हाथी से इन्वर्टर लादकर हरदोई आ रहा था. जैसे ही वह मल्लावा के पास पहुंचा उसे तेज नींद लगने लगी तो उसने मल्लावा के ही एक पैलेस के सामने अपनी पिकअप गाड़ी किनारे सड़क के खड़ी करी और सो गया. 


UP MLC Election 2022: एमएलसी चुनाव के बाद विधान परिषद में भी बीजेपी को मिल सकता है बहुमत, जानें- सदन का आंकड़ा


कैसे मिली सूचना
रिजवान का कहना है कि काफी देर बाद अचानक उसके गाड़ी हिलने लगी तो उसकी नींद खुल गई. वह गाड़ी से निकल कर बाहर आया तो देखा उसकी गाड़ी के ऊपर पड़ा हुआ तिरपाल हटा हुआ था और तीन लोग उसकी गाड़ी से इन्वर्टर कार में लाद कर जा रहे थे. उसने तुरंत ही यूपी 112 को पूरे मामले की सूचना दी. मौके पर मल्लावां की यूपी 112 पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल की. रिजवान का कहना है कि इसके बाद उसने वही पैलेस में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को दिखवाया तो चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा और पूरे मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है.


क्या बोली पुलिस
एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि गौरा निवासी रिजवान ने एक प्रार्थना पत्र दिया है. एक पिकअप गाड़ी से वो कानपुर से इन्वर्टर लादकर ला रहे थे. थाना मल्लावा क्षेत्र में आसमानी पैलेस के पास नींद आने के कारण सो गई. जब जगे तो उनका तिरपाल कटा हुआ था. उसमें से इनवर्टर चोरी हो गये थे. पुलिस को उन्होंने प्रार्थना पत्र दिया है. इस संबंध में उपयुक्त धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. शीघ्र ही घटना का अनावरण करके माल की बरामदगी सुनिश्चित की जाएगी. 


ये भी पढ़ें-


Ballia: न अस्पताल पहुंचाने को एंबुलेंस मिला न शव ले जाने को वाहन, ठेले पर पत्नी को ले गया बुजुर्ग, अब डिप्टी CM ने दिए ये आदेश