UP News: हरदोई की टड़ियावां और पिहानी पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. यह अंतर्जनपदीय शातिर चोर किसानों के उपयोगी उपकरण चोरी कर ले जाते थे. पुलिस ने चोरी किए गए किसानों के उपयोगी उपकरण के साथ पिकअप और अवैध असलहा बरामद किया है. वहीं पुलिस ने इन सभी को जेल भेजा दिया है.
इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि जनपद हरदोई में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु उनके निर्देशन में विशेष अभियान चलाया गया. इसके तहत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी हरियावां के कुशल नेतृत्व में थाना टड़ियावां व पिहानी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए थानों क्षेत्रों में हुई चोरियों की घटनाओं का सफल अनावरण किया. जिसमें 3 अंतर्जनपदीय शातिर चोरों के गैंग को गिरफ्तार किया, इनके कब्जे से 4 पम्पिंग सैट, 1 कल्टीवेटर के साथ 1 महिन्द्रा पिकअप व अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.
एसपी ने बताया कि थाना टड़ियावां व पिहानी पुलिस टीम थाना क्षेत्रों में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग में मुस्तैद थी. इस दौरान गश्त करते हुए गोपामऊ-पिहानी बार्डर पर गश्त मिलान किया गया. इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक महिंद्रा पिकअप में कुछ अज्ञात चोर चोरी का सामान लेकर पिहानी की तरफ से आ रहे हैं. इस सूचना पर थाना टड़ियावां और थाना पिहानी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए चेकिंग शुरू की गई. कुछ समय पश्चात सामने से एक महिंद्रा पिकअप आती दिखाई दी. जिसको रोकने का इशारा करने पर चालक द्वारा पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया गया. इस पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर गोपामऊ पिहानी मार्ग पर थ्री स्टार भट्टा, थाना टड़ियावां के निकट महिंद्रा पिकअप व उसमें सवार 3 व्यक्तियों को पूछताछ हेतु पकड़ लिया गया.
एसपी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों से उनका नाम व पता पूछने पर महेन्द्र पुत्र कन्धई लाल निवासी ग्राम पूरनपुर थाना महोली जनपद सीतापुर, दूसरे ने अपना नाम पुनीत गुप्ता पुत्र स्व. मोहन गुप्ता निवासी मोहल्ला कैलाशपुरी कस्बा व थाना मैगलगंज जनपद लखीमपुर खीरी, तीसरे ने अपना नाम भोजपाल सिंह पुत्र नवल किशोर सिंह निवासी ग्राम करौंदी थाना महोली जनपद सीतापुर बताया. इसमें भोजपाल के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस तथा महिंद्रा पिकअप डाला से 4 पंप सेट इंजन, 1 कल्टीवेटर बरामद हुआ. इसके अलावा पूछताछ करने पर इन लोगों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा गैंग बनाकर खेतों पर लगे 3 पंप सेट को चोरी कर बरामद पिकअप डाला में ले गए थे और इसी प्रकार पिहानी क्षेत्र में ग्राम बहादुरनगर के बाहर खेत से एक पम्पिंग सैट चोरी किया गया. उसी रात को भोगियापुर रजुआपुर थाना पिहानी में सड़क किनारे रखा कल्टीवेटर चोरी कर ले गए.