UP News: वाहन चेकिंग के दौरान नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्कर गिरफ्तार, अफीम और चरस किया बरामद
Hardoi News: पुलिस ने इन सभी आरोपियों के पास से 415 ग्राम चरस व 460 ग्राम अफीम बरामद की है. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 6 लाख रुपये है. यह लोग मेरठ और बागपत से तस्करी कर नशीले पदार्थ लाते थे.
UP News: हरदोई की अतरौली पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 6 लाख रुपये की अफीम व चरस बरामद किया गया है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिखा पढ़ी कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया है. इनमें से चार कासिमपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि पांचवा अतरौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
इस मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने बताया कि जनपद में नशा तस्करों के विरुद्ध एसपी केशव चंद्र गोस्वामी के निर्देशन और एएसपी पूर्वी व सीओ संडीला के निकट पर्यवेक्षण में अतरौली के प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार को लगाया गया था. एएसपी ने बताया कि अतरौली पुलिस नरिया खेड़ा लखनऊ बॉर्डर पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी.
पुलिस को देखकर भागने लगे थे सभी आरोपी
इसी बीच पुलिस को पांच लोग दो मोटरसाइकिलों पर जो की संदिग्ध थे आते दिखाई पड़े. इनको पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो यह लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. फिर पुलिस ने घेराबंदी कर इन सभी को पकड़ लिया. वहीं पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मेराज और जयकरण निवासी जरहा, दयाराम निवासी भोला खेड़ा, सलीम निवासी अलावलपुर थाना कासिमपुर जबकि पांचवें ने अपना नाम सुशील निवासी चंदौली थाना अतरौली बताया है.
6 लाख की कीमत की चरस और अफीम बरामद
पुलिस ने इन सभी आरोपियों के पास से 415 ग्राम चरस व 460 ग्राम अफीम बरामद की है. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 6 लाख रुपये है. यह लोग मेरठ और बागपत से तस्करी कर लाते थे. सभी के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए JDU ने UP में शुरू की तैयारी, इतनी सीटों पर नजर