Hardoi News: हरदोई में 10 हजार का इनामी गो तस्कर गिरफ्तार, कासिमपुर पुलिस ने कार्रवाई
UP News: हरदोई पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है. पुलिस ने मुठभेड़ में 10 हजार के इनामी गो तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से एक बाइक, तमंचा,दो कारतूस और दो खोखे बरामद हुए.
Hardoi News: हरदोई में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है. 10 हज़ार के इनामी गो तस्कर को पकड़ने के लिए कासिमपुर पुलिस ने एसओजी,स्वाट सर्विलांस टीम के साथ घेराबंदी की, लेकिन बाइक सवार गो तस्कर ने पुलिस का घेरा तोड़ कर भागते हुए फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह ज़ख्मी हो गया, जिसे पुलिस ने दबोच लिया. इस मुठभेड़ में कासिमपुर थाने में तैनात दो हेड कांस्टेबल को भी चोंटे आई है.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी केशव चंद गोस्वामी ने बताया कि 26 नवंबर 2023 को कासिमपुर थाने के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर लावारिस ट्रक में लादे गए गोवंश बरामद किए गए थे. इस मामले में कासिमपुर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. रविवार एसएचओ कासिमपुर विजेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ गोसापुर पुल के पास चेकिंग कर रहे थे उसी बीच पता चला कि गो तस्करी में शामिल 10 हज़ार का इनामी तस्कर गुलफाम उर्फ मिचऊ पुत्र ख्वाज़ा अहमद निवासी अफसरिया थाना सट्टी ज़िला कानपुर देहात मल्लावां की तरफ से बाइक पर सवार हो कर आ रहा है.
तस्कर के पैर में लगी
इस सूचना के आधार पर पुलिस के अलावा एसओजी,स्वाट/सर्विलांस टीम ने वहां घेराबंदी कर दी. उसी बीच बाइक से आ रहा शख्स पुलिस को देखते ही कलरावां पुल से नहर रोड होते हुए सर्वे गांव की तरफ भागने लगा. इस पर जब पुलिस ने उसका पीछा किया,तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस को भी अपना बचाव करते हुए फायरिंग करनी पड़ी, उस फायरिंग में उसके बाएं पैर में गोली लगी.
तस्कर के पास से हथियार बरामद
गोली लगने से बाइक सवार ज़ख्मी हो कर वहीं गिर पड़ा. पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया. इस मुठभेड़ में कासिमपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबिल राम आसरे व राघवेन्द्र के भी चोंटे आई है. पुलिस को पकड़े गए गो तस्कर गुलफाम उर्फ मिचऊ के पास से एक बाइक, तमंचा,दो कारतूस और दो खोखे बरामद किए गए हैं.