Hardoi News: हरदोई पुलिस ने सराफा व्यापारी से हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से लूट की बाइक, लूट के जेवर नगदी समेत वारदात में प्रयोग हथियार बरामद किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू कर आगे की कार्रवाई कर रही है. 


वाहन चैकिंग के दौरान पकड़ा
एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि रविवार को पुलिस टीम सवायजपुर थाना क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक बाइक पर 3 व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं. सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल ग्राम घोड़ीथर के निकट पहुंचकर सड़क किनारे आड़ में छिपकर उक्त संदिग्ध मोटरसाइकिल आने का इंतजार करने लगे. पुलिस टीम ने बाइक सवारों को रोकने का इशारा किया लेकिन वे बाइक छोड़कर भागने का प्रयास करने लगे. जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्तियों को पूछताछ के लिए पकड़ लिया.


चोरों के कब्जे से लूट का माल का बरामद 
पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए तीनों व्यक्तियों की पहचान आर्यन यादव पुत्र रावेन्द्र सिंह निवासी मेन मार्केट कस्बा व थाना हरपालपुर, कैफियात पुत्र फारुख निवासी पुराने अस्पताल के पास कस्बा व थाना हरपालपुर व अफरोज उर्फ फाइटर पुत्र मोमीन उम्र निवासी पुराने अस्पताल के पास कस्बा व थाना हरपालपुर हरदोई के तौर पर हुई है.


तीनों व्यक्तियों की तलाशी में 25 जोडी पायल, 2 गले की चैन, 8 सेट बिछिया, 12 अदद बच्चों के खडुए, एक कमर बिछुआ, एक मांग बेंदा, 1 नाक की बाली व दो नाक के फूल, एक देशी तमंचा 2 जिंदा कारतूस, एक देशी तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस व 5700 रुपये नगदी बरामद हुये.


6 नवंबर को हुई थी लूट
दरअसल बीते 6 नवंबर को उमेश यादव निवासी ग्राम औहदपुर थाना सवायजपुर द्वारा तहरीर दी गयी थी कि जब वो अपनी मोटरसाइकिल पर कस्बा सवायजपुर स्थित अपनी सर्राफ की दुकान पर जा रहा था तो ग्राम हडहा के पास 3 अज्ञात व्यक्तियों ने उनके सिर पर क्रिकेट बैट मारकर उससे लूटपाट की थी. आरोपी सोने-चांदी के आभूषण, कागजात, 20,000 रुपये नगदी व मोटरसाइकिल छीनकर मौके से फरार हो गए थे.


ये भी पढे़ं: Mahoba News: सरकारी अस्पताल के बेड पर कुत्ते कर रहे आराम, मरीजों को नहीं मिलता इलाज