Hardoi Police: यूपी के हरदोई (Hardoi) में शिकायत की जांच करने गए कांस्टेबल (Constable) के साथ मारपीट और उसके कान काटने के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सिपाही के साथ साइकिल स्टैंड चालक और उसके साथी ने मारपीट की थी, जिसके बाद उसका कान काट लिया. घायल सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. 


ये सनसनीखेज मामला थाना कोतवाली शहर इलाके में आरआर इंटर कॉलेज का है, जहां कोतवाली शहर में ड्यूटी पर तैनात सिपाही प्रिंस कुमार मारपीट के प्रकरण की जांच करने गए थे. पुलिस के मुताबिक आरआर इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र ने साइकिल स्टैंड संचालक रोशन लाल पर मारपीट का आरोप लगाया था. छात्र का आरोप था कि रुपये के लेनदेन को लेकर रोशनलाल ने उसके साथ मारपीट की है. जिसके बाद सिपाही प्रिंस आरआर इंटर कॉलेज गए थे. जब वो छात्र के साथ साइकिल स्टैंड संचालक के पास पहुंचे उनकी आरोपी से कहासुनी होने लगी. 


जानें क्या है पूरा मामला?


सिपाही ने जब साइकिल स्टैंड संचालक को साथ चलने के लिए कहा तो उसने सिपाही की ही पिटाई शुरू कर दी. आरोप है कि साइकिल स्टैंड संचालक ने सिपाही प्रिंस कुमार की लात घूंसों, डंडों से पिटाई की और मुंह से कान काट लिया. वारदात को अंजाम देकर साइकिल स्टैंड संचालक मौके से फरार हो गया. जिसके बाद सिपाही को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. पुलिस ने सिपाही प्रिंस कुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


हरदोई अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार ने कहा कि एक मामले की जांच के लिए कोतवाली से आरक्षी प्रिंस कुमार आरआर इंटर कॉलेज पर जांच करने गये थे. जहां साइकिल स्टैंड के संचालक शिवम और महेंद्र पाल ने हाथापाई और मारपीट की थी. दोनों को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया, आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें- BJP सांसद सुब्रत पाठक बोले- विकास दुबे नहीं बचा तो ये भी नहीं बचेंगे, अतीक अहमद की गाड़ी पलट जाए तो...