Hardoi Police Encounter: उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो 2 पशु तस्कर और 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. इनका तीसरा साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. मुठभेड़ में एक दरोगा और दो सिपाही भी घायल हुए हैं.जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है. पुलिस को आरोपियों के पास से 1 पिकअप, 9 जानवर भैंस, 2 तमंचे 5 कारतूस के साथ खोखा भी बरामद हुआ है. 


हरदोई के टड़ियावां और पिहानी इलाके में पशुओं को चोरी करने का गिरोह काफी दिनों से सक्रिय था. जो हरदोई पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. एसपी केशव चंद गोस्वामी ने खुलासे के लिए स्थानीय पुलिस, स्वात, सर्विलांस और एसओजी समेत कई टीमों को लगाया था. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी. 


जब यूपी में पीएम मोदी ने कर दिया था चुनाव प्रचार करने से इनकार, यह फैसला बना था अहम वजह!


मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जपरा गांव के पास जंगल में भैंसों को चोरी करने वाले शातिर चोर मौजूद है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए चारों तरफ से घेराबंदी की. खुद को घिरा देखकर आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई मे बदमाश रतिपाल और सद्दाम के पैर में गोली लग गई जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 


आरोपी रतिपाल शाहजहांपुर के थाना मदनापुर के ठुकरी रहने वाला है. उसके बाएं पैर में गोली लगी है जबकि सद्दाम मंझिला थाना क्षेत्र के गुलबपुरवा निवासी है. पूछताछ के दौरान पुलिस ने इनके अन्य साथी पिहानी के कुरमुली में रहने वाले ताहिरपुर को भी रात गिरफ्तार कर लिया. जो इन पशु तस्करों से मवेशियों को खरीदता था. साथ ही अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो आरोपी भागने में सफल हो गए. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम हरसंभव प्रयास कर रही है. 


मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी उपनिरीक्षक नंद कुमार तिवारी, कांस्टेबल अतुल कुमार व ओमप्रकाश भी घायल हुए है. जिनको इलाज के लिए सीएचसी टड़ियावां में भर्ती कराया गया है. एसपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चार भैंस व चार पड़िया तथा एक पड़वा, एक पिकअप, दो तमंचे 315 बोर मय तीन जिंदा व दो खोखा कारतूस बरामद किए है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. एसपी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना.