UP Crime News: हरदोई (Hardoi) के बघौली इलाके में खेत पर काम कर रहे दो किसानों को शराब बताकर जहरीला सैनिटाइजर पिला दिया गया. जिसके चलते दोनों की हालत बिगड़ गई. जिन्हें आनन-फानन में हरदोई मेडिकल कॉलेज (Hardoi Medical College) में भर्ती कराया गया. जहां पर दोनों ने दम तोड़ दिया. आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते इस तरह दोनों की हत्या की गई. एसपी ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की. मामले में एसपी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस (Police) मामले की छानबीन कर रही है.
कैसे हुई घटना
बघौली थाने के जरेरा निवासी 50 वर्षीय अनिल तिवारी और इसी गांव का 48 वर्षीय देशराज बुधवार को खेत पर काम कर रहे थे. आरोप है कि वहीं पर दूसरे गांव का एक युवक भी मौजूद था. बताया गया है कि युवक ने अनिल और देशराज को आवाज दे कर किसी बहाने से अपने पास बुलाया. कुछ देर हुई बातचीत के बाद युवक ने दोनों के सामने कोल्ड ड्रिंक की बोतल रखते हुए उसमें शराब होने की बात कही. उसके कहने के मुताबिक अनिल व देशराज ने बोतल गटक ली. इसके बाद घर पहुंचने पर दोनों की हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद आनन-फानन में घर वालों ने दोनों को इलाज के लिए हरदोई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया. जहां पर अनिल व देशराज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
क्या बोला बेटा
अनिल तिवारी के इकलौते बेटे संजीव तिवारी का आरोप है कि उसने पुरानी रंजिश के चलते धोखे से जहर दे कर उसके पिता की हत्या कर दी. अनिल की सात बेटियां और एक बेटा है. जबकि देशराज के तीन बेटे और एक बेटी है. इधर कुछ लोगों का कहना है कि अनिल और देशराज की मौत होने की खबर सुनते ही युवक गांव से कहीं फरार हो गया है.
क्या बोली पुलिस
राजेश द्विवेदी एसपी ने बताया कि बघौली थाना क्षेत्र के जरेरा गांव में दो व्यक्तियों की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है. सूचना मिलने पर तत्काल मृतकों के परिजनों से संपर्क किया गया, तो पता चला कि पास के गांव के व्यक्ति के साथ उन लोगों के कुछ खाया था. एक मृतक के परिजनों द्वारा बताया गा है कि उन्हें सैनिटाइजर पिलाया गया है. इसमें विधिक कार्रवाई करने के लिए अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-