(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: हरदोई में ग्राम प्रधान ने डिप्रेशन में आकर दिया इस्तीफा, समय पर भुगतान नहीं होने से थे परेशान
Hardoi News: ग्राम प्रधान अधिकारियों के चक्कर लगाते रहे. उधारी मिलने में भी ग्राम प्रधान को दिक्कत आने लगी. कर्जदार की तरफ से अदायगी का दबाव बढ़ता जा रहा था.
UP News: हरदोई में (Hardoi) भुगतान नहीं होने से परेशान ग्राम प्रधान ने इस्तीफा दे दिया. मामला विकास खंड की ग्राम पंचायत सुआगाड़ा तिगावा का है. प्रधान कमल किशोर त्रिपाठी ने ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर डिप्रेशन में लेखाकार को इस्तीफा सौंप दिया. इस्तीफा पत्र में दर्द जाहिर करते हुए उन्होंने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए. कमल किशोर त्रिपाठी ने बताया कि अधिकारी काम कराने के लिए दबाव बनाते हैं मगर भुगतान पर ध्यान नहीं देते. भरावन गांव में कराए गए विकास कार्यों की राशि का भुगतान नहीं हो रहा था.
डिप्रेशन में आकर ग्राम प्रधान ने सौंपा इस्तीफा
ग्राम प्रधान अधिकारियों के चक्कर लगाते रहे. उधारी मिलने में भी ग्राम प्रधान को दिक्कत आने लगी. कर्जदार की तरफ से अदायगी का दबाव बढ़ता जा रहा था. भुगतान में हो ही देरी से आहत कमल किशोर त्रिपाठी का धैर्य जवाब दे गया. गौरतलब है कि कमल किशोर त्रिपाठी लगातार तीसरी बार ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में निर्मल के दरवाजे से पुलिया तक इंटरलाकिंग और नाली का निर्माण कराया था. गांवों में लगे हैंडपंपों की मरम्मत पर भी हुए खर्च की एक लाख की राशि भी बकाया थी.
बकाया राशि का भुगतान नहीं होने से थे आहत
उन्होंने समय पर भुगतान करने के लिए लेखाकार समेत अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन प्रशासन स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हुई. पिछला भुगतान नहीं होने से प्रधान को उधारी मिलने में भी परेशानी आ रही थी. आखिरकार उनका धैर्य जवाब दे गया. उन्होंने डिप्रेशन में आकर लेखाकार को इस्तीफा पत्र सौंप दिया. इस्तीफा पत्र के माध्यम से प्रधान ने कहा कि गांव में काम कराने के लिए समिति का गठन कर लिया जाए या अधिकारी ही गांव चला लें. खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. उन्होंने समस्या को हल करने का आश्वासन दिया. अब देखना है कि ग्राम प्रधान का इस्तीफा मंजूर होता है या राशि का भुगतान होता है.