Hardoi News: यूपी के हरदोई रेलवे स्टेशन पर किसान एक्सप्रेस पर चढ़ते समय दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद स्टेशन परिसर अखाड़े में तब्दील हो गया. यही नहीं दोनों पक्षों के लोगों ने पास से डंडे उठाकर एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. इस दौरान करीब 20 मिनट तक दोनों पक्ष एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर हमले करते रहे. स्टेशन पर हंगामें की सूचना पाकर जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए, और दोनों पक्षों के करीब 10 लोगों को हिरात में ले लिया है. इनमें से कुछ को हल्की फुल्की चोटें भी आई हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. 


हुआ ये कि टडियावा थाना के गंगा गांव निवासी प्रेम परमानंद राजेश अपने साथ कुछ महिलाएं व बच्चों के साथ फिरोजपुर से नौकरी करके वापस घर आ रहे थे. सोमवार को जब ये सभी किसान एक्सप्रेस से हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-3 पर उतर रहे थे, तभी इसी ट्रेन में जाने के लिए हरपालपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर निवासी अवधेश, रजत, रामू, शुभम, सानू अपने रिश्तेदार जौनपुर निवासी रामचंद्र को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन आए थे. यहां पर किसान एक्सप्रेस पर चढ़ते और उतरते हुए दोनों पक्षों में विवाद हो गया. 


दोनों पक्षों में चलने लगे लाठी-डंडे


देखते ही देखते ये विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने पास में पड़े लाठी डंडे उठा लिए और एक दूसरे पर हमला करने लगे और एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे. इसके बाद तो रेलवे स्टेशन का माहौल जंग के मैदान में तब्दील हो गया. करीब 20 मिनट तक इस तरह दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर हमला करते रहे और एक दूसरे को लाठी डंडों से दौड़ाते हुए दिखाई दिए, जिससे अफरा तफरी मच गई. 


हंगामे सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी मौके पर पहुंचे और तत्काल हालात पर काबू पाया और दोनों पक्षों की ओर से करीब 10 लोगों को हिरासत में ले लिया. हंगामे में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. 


जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर मारपीट का मामला है, वहां पर यात्रियों से भी मारपीट हुआ है, जिसमें 151 में कार्रवाई जीआरपी थाने में की गई है और कुछ लोगों को चोटे भी लगी थीं, जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में कराया जा रहा है, पकड़े गए सभी लोगों पर शांति भंग के आरोप में कार्रवाई की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- Uttarkashi News: DM और एसपी ने पुरोला का दौरा किया, लोगों से शांति की अपील की, 17वें दिन भी दुकानें बंद