Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे मां उसकी दो बेटियों समेत 3 की मौके पर मौत हो गई. इस हादसे में कार सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है. कार की पेड़ से टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार दो हिस्सों में बट गई. पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है.


घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, ये भीषण सड़क हादसा जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के पास हुआ. यहां जैराजपुर निवासी टेनी अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ हरदोई शहर के टिलिया निकट बावन चुंगी से एक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपने घर जयराजपुर वापस आ रहे थे. तभी हरिहरपुर से 1 किलोमीटर पहले भंडरियापुल के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी पेड़ से टकराने के बाद दो हिस्सों में बट गई. घटना के बाद कार सवारों में चीख पुकार मच गयी.


पुलिस ने दर्ज किया मामला
हरिहरपुर गांव में हुए इस हादसे में टोनी निवासी जयराजपुर की पत्नी गुलनाज उसकी दो बेटियों एलीना और गुलनाज की मौत हो गयी. इनको जिला अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है. अपर पुलिस अधीक्षक मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा है. इस मामले में पंचनामा आदि की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2024: जितनी हुई खुदाई, उतना ही बढ़ता गया शिवलिंग, UP के इस शहर में है भगवान शिव का अनोखा मंदिर