UP News: उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) शहर का एक मामला सामने आया है. यहां की रुपाली पढ़ी लिखी आधुनिक ख्यालों वाली लड़की है. साल 2019 में रुपाली की मुलाकात जीवन साथी मॅट्रिमोनी एप (Matrimony App) के माध्यम से इंदौर (Indore) के प्रखर मिश्रा से हुई. प्रखर के पिता पवन मिश्रा इंदौर पुलिस में डीएसपी (DSP) हैं. रुपाली और प्रखर के बीच बातचीत बढ़ी और दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया. दोनों के परिवार इन्वाल्व हुए और फरवरी 2020 में दोनों परिवारों की उपस्थिति में रुपाली और प्रखर की कोर्ट मैरिज हो गयी.


क्या है मामला?
उसके बाद प्रखर और उसका परिवार इंदौर चला गया. रुपाली अपने परिवार के साथ हरदोई में ही रही. इसके कुछ ही दिनों बाद प्रखर मिश्रा के परिवार की तरफ से दहेज की डिमांड भी होने लग गयी थी. इसी बीच प्रखर अमेरिका में जाकर रहने लगा. कुछ टाइम बाद रुपाली भी अमेरिका पहुंची और वहां हिन्दू रीति रिवाजों के मुताबिक दोनों की शादी हुई. रुपाली का कहना है कि वहां कुछ ही समय बाद उसको पता चल गया कि उसका पति नपुंसक है. उसके साथ ही आये दिन प्रखर रुपाली के साथ मारपीट भी करने लग गया. जब इसकी शिकायत रुपाली ने प्रखर के पिता डीएसपी पवन मिश्रा से की तो डीएसपी मिश्रा ने रुपाली से अश्लील लहजे में बात करते हुए कह दिया कि उनका बेटा जो सुख नहीं दे पा रहा है वो उनसे ले ले और बात खत्म करे.


Meerut News: 10 हेक्टेयर में बना याकूब कुरैशी का मीट प्लांट कुर्क, 100 करोड़ से ज्यादा की लगी हैं मशीनें


लड़की ने लगाया आरोप
जब पानी सर से ऊपर पहुंच गया तो रुपाली ने अपने पिता से संपर्क किया और आपबीती बताई. रुपाली के पिता ने किसी तरह रूपाली को अमेरिका से वापस हरदोई बुलाया और अपनी बेटी को लेकर बेटी की ससुराल इंदौर पहुंचे. रुपाली का आरोप है कि वहां डीएसपी पवन मिश्रा और उनकी पत्नी ने उन्हें घर मे आने ही नहीं दिया और बेईज्जत कर भगा दिया. साथ ही अपने पद के धौंस देते हुए धमकाया भी. इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत रुपाली ने हरदोई पुलिस से की है और काफी सदमे में भी हैं. 


न्याय की गुहार
रुपाली के माता-पिता भी इस शादी से स्वंय को ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं. अब और अपनी बेटी को लेकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं. हरदोई पुलिस के एएसपी अनिल कुमार ने पूरे मामले की जांच करवाकर रुपाली के पति, सास, श्वसुर, ननद और ननदोई पर मुकदमा लिखने की बात कही है. अब दोषियों को कब तक और कैसे सजा मिलती है, ये यक्ष प्रश्न होगा कारण प्रखर अमेरिका में है. प्रखर के पिता खुद पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी और रसूखदार हैं. ऐसे उनके पास भी अपने आप को डिफेंड करने के बीस तरीके होंगे ही होंगे. रुपाली जो हजार सपने लेकर अमेरिका गयी थी, अपने पति के पास वो कब तक लड़ेगी और आगे पड़े अपने जीवन मे कैसे आगे बढ़ेगी ये भी एक यक्ष प्रश्न ही है.


ये भी पढ़ें-


Sawan 2022: सावन के पहले दिन सीएम योगी करेंगे मानसरोवर मंदिर का लोकार्पण, 6.01 करोड़ रुपये में हुआ है सुंदरीकरण