Hardoi News: मुर्गा देने से मना करने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या, लोगों ने हमलावरों को दौड़ाकर पकड़ा
दुकानदार दुकान बंद करने के बाद मुर्गा देने से मना कर दिया. इससे गुस्साये तीनों ने अंधाधुंध कई राउंड फायर की जिससे दुकानदार मौके से भागने लगा इसी बीच एक युवक ने उसे गोली मार दी.
Hardoi News: हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के कस्बे के मोहल्ला औलादगंज में मुर्गा दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. दुकानदार दुकान बन्द कर घर जा रहा था और बाइक सवार मुर्गा लेने के लिए जिद कर रहे थे. बाइक सवार हमलावरों की गोली से दुकानदार घायल हो गया था इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गयी. गोली मारकर भाग रहे हमलावरों में 2 को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पीट दिया जिससे दोनों घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है. एएसपी और सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मुर्गा देने से मना करने पर मारी गोली
मुर्गा विक्रेता को गोली मारने का मामला सांडी कस्बे का है. यहां के मोहल्ला औलादगंज निवासी सबील 20 पुत्र मुन्ना कुरैशी बाजार में मुर्गा बेचने का काम करता है. बुधवार की देर शाम वह दुकान बन्द कर घर जा रहा था. इसी बीच एक बाइक पर सवार सुनील और वीरपाल अपने तीसरे साथी के साथ मुर्गा लेने के लिए उसके पास पहुंचे. बताया जाता है कि दुकानदार सबील ने दुकान बंद करने के बाद मुर्गा देने से मना कर दिया. इस बात से गुस्साये तीनों बाइक सवार युवकों ने अंधाधुंध कई राउंड फायर की जिससे दुकानदार मौके से भागने लगा इसी बीच एक युवक ने उसे गोली मार दी जिससे सबील गंभीर रूप से घायल हो गया.
लोगों ने हमालावरों को पकड़ा
गोलियों की तड़तड़ाहट सुन मोहल्ले में हड़कंप मच गया और लोगों ने अपने घर से ईंट पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. इसके बाद हमलावर भागने लगे तो लोगों ने दौड़ाकर 2 लोगों को पकड़ लिया जबकि एक भाग गया. पकड़े गए लोगों को पीटा गया जिससे वे दोनों भी घायल हो गए. इसी बीच सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. घायल व्यवसायी को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. एएसपी अनिल कुमार यादव और सीओ बिलग्राम हेमंत उपाध्याय ने मौके पर जाकर मामले की जांच पड़ताल की. एएसपी ने बताया कि मामले में कानूनी कार्यवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: