UP Assembly Election 2022: हरदोई जिले में विधानसभा संडीला में पार्टी प्रत्याशी सुनील अर्कवंशी के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने गिरेबान में झांक कर देखें फिर बात करें. गृह मंत्री अमित शाह के अखिलेश यादव और जयंत चौधरी को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि ये चुनाव आते ही धर्म का चश्मा लगाकर नफरत की बात बोलते हैं और नफरत की राजनीति करते हैं.
यूपी सरकार ठाकुरों की सरकार बन गई है-राजभर
ओमप्रकाश राजभर से सवाल किया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि समाजवादी पार्टी का विकास केवल कब्रिस्तान की चारदीवारी तक सीमित था इसको लेकर उन्होंने कहा कि 10 तारीख को बाजा बजेगा चल सन्यासी मंदिर में. उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश की सरकार पूर्ण रूप से ठाकुरों की सरकार बन कर रह गई है. शपथ लेते ही 1 महीने के बाद हरिशंकर तिवारी के यहां छापा पड़ गया क्योंकि वे ब्राह्मण थे. विजय मिश्रा के यहां छापा पड़ गया ब्राह्मण थे, बृजेश मिश्रा के यहां छापा पड़ गया ब्राह्मण थे, खुशी दुबे ब्राह्मण की बेटी 4 दिन पहले अपने ससुराल आती है. बेशक परिवार में माफिया गुंडा हो सकते हैं लेकिन ब्राह्मण होने के नाते उसको जेल में कर दिया.
योगी पर लगाया ये आरोप
ओमप्रकाश राजभर ने कहा, 50000 का इनामी योगी जी का बिरादर 10 महीने से क्रिकेट के खेल में घूम रहा है. योगी जी को उसको गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं है. इनका बुलडोजर ब्राह्मण, पिछड़ों, दलितों, मुसलमानों के यहां चलेगा. ठाकुर के यहां इनका बुलडोजर नहीं चलता है. उत्तर प्रदेश में जिस दिन उन्होंने शपथ लिया इनके ऊपर भी आपराधिक मुकदमे थे. उन्होंने मुख्यमंत्रित्व काल में मुकदमा वापस लिया. डिप्टी सीएम के ऊपर मुकदमे थे खुद अपने मुकदमा वापस किये. 325 में 156 विधायक आपराधिक प्रवृत्ति के थे जो भारतीय जनता पार्टी के थे. ये लोग दूसरे को क्या कहेंगे अपने गिरेबान में झांक कर देखें.
ये भी पढ़ें: