Hardoi News: एक्सप्रेस वे हादसे में मरे एक ही परिवार के सात लोगों का हुआ अंतिम संस्कार, गांव में पसरा सन्नाटा
हरदोई (Hardoi) के संडीला इलाके (Sandila) के सुंदरपुर (Sundarpur) निवासी एक ही परिवार के सात लोगों का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ. सभी की मथुरा (Mathur) के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी.
![Hardoi News: एक्सप्रेस वे हादसे में मरे एक ही परिवार के सात लोगों का हुआ अंतिम संस्कार, गांव में पसरा सन्नाटा Hardoi Sandila Sundarpur 7 people including the newly married couple were cremated together who died in a road accident mathura ann Hardoi News: एक्सप्रेस वे हादसे में मरे एक ही परिवार के सात लोगों का हुआ अंतिम संस्कार, गांव में पसरा सन्नाटा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/09/b9b91a50da1dd710a20e0dddacf73f0a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: हरदोई (Hardoi) के संडीला इलाके (Sandila) के सुंदरपुर (Sundarpur) निवासी एक ही परिवार के सात लोगों की मथुरा (Mathur) के पास सड़क हादसे में मौत हो गई. जिसके बाद रविवार को पोस्टमार्टम (Post Mortem) होकर गांव पहुंचे शव देखकर परिजनों में कोहराम मचा गया. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. यहां गांव में नव दंपत्ति के साथ सात शवों का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ. इस मौके पर बीजेपी (BJP) विधायक भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुंची.
क्या की सरकार से मांग?
संडीला इलाके के सुंदरपुर निवासी एक ही परिवार के सात लोगों की मथुरा के पास सड़क हादसे में मौत के बाद पोस्टमार्टम होकर गांव पहुंचे शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और गांव में सन्नाटा पसर गया. मौके पर परिजनों द्वारा सरकार से सहायता की मांग की गई. जिस पर अंतिम संस्कार एक घंटे तक बाधित रहा. विधायक अलका सिंह अर्कवंशी ने पहुंचकर परिजनों से शोक संवेदना प्रकट करते हुए सरकार से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद परिजनों ने शवों का अंतिम संस्कार कर दिया.
कहां हुआ था हादसा?
गौरतलब है कि संडीला इलाके के सुंदरपुर निवासी लल्लू, शकुंतला पत्नी लल्लू, बेटे संजय, संजय की पत्नी निशा, राजेश, राजेश की पत्नी नंदनी, धीरज, संजय के बेटे कृष और श्रीगोपाल के साथ कार द्वारा नोएडा जा रहे थे. यमुना एक्सप्रेस वे पर मथुरा में अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार सात लोगों की मौत हो गई थी. श्रीगोपाल और कृष घायल हो गए थे. जिनका इलाज नोएडा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. अंतिम संस्कार के दौरान विधायक अलका सिंह अर्कवंशी, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बाजपेई, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित गुप्ता, एसडीएम डीपी सिंह, सीओ महावीर सिंह सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)