UP News: हरदोई की मझिला पुलिस ने एक झोपड़ी में संचालित हो रही एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से देशी रायफल समेत 10 बने हुए अवैध हथियार, भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित हथियार और बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. इस फैक्ट्री का संचालन करने वाला शातिर कुछ समय पहले ही अवैध हथियार फैक्ट्री के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आए थे. मझिला पुलिस को एसपी ने पांच हजार रुपये का इनाम दिया है.


क्या बोली पुलिस?
मामले का खुलासा करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि जनपद में हो रही आपराधिक घटनाओं में अवैध हथियारों का प्रचलन होने की जानकारी मिली थी. उन्होंने एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह को निर्देशित किया था. एएसपी के पर्यवेक्षण और सीओ शाहाबाद के नेतृत्व में मंझिला थानाध्यक्ष छोटेलाल को बड़ी सफलता हाथ लगी. एसपी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम उलनापुर में भट्ठे के पीछे रमेश के खेत में पेड़ के नीचे बनी झोपड़ी में चार व्यक्ति अवैध रुप से तमंचा बनाने की फैक्ट्री लगाकर अवैध शस्त्र बना रहे हैं. 


Loudspeaker Row: यूपी में धार्मिक स्थलों से हटाए गए 22 हजार लाउडस्पीकर, 42 हजार की आवाज की गई कम


कौन हुआ गिरफ्तार?
मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस ने छापेमारी की तो ग्राम उलनापुर में भट्ठे के पीछे रमेश के खेत में पेड़ के नीचे बनी झोपड़ी में असलहा फैक्ट्री संचालित मिली. पुलिस ने असलहा बनाने वाले ग्राम उलनापुर निवासी रमेश यादव, ग्राम ठेहापुर बृजेश लोहार, ग्राम ठेहापुर पुनीत और ग्राम उलनापुर धीर सिंह उर्फ धीरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया.


क्या बोले एसपी?
एसपी ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तगण के कब्जे से एक रायफल देशी समेत 10 हथियार, अर्द्ध निर्मित हथियार और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया बृजेश कुछ समय पहले ही अवैध हथियारों के मामले में जेल से जमानत पर छूटा है. उसी काम मे संलिप्त हो गया था. हथियार कहां बिक्री हो रहे थे, इसकी भी पड़ताल पुलिस कर रही है. पुलिस ने सभी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा है और अन्य कार्रवाई कर रही है.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: BSP सुप्रीमो के पलटवार पर बोले अखिलेश यादव- मैं चाहता था मायावती बनें PM, इसीलिए किया था गठबंधन