Hardoi News: हरदोई में सपा नेता राम ज्ञान गुप्ता ने कई जगहों पर गंदगी को लेकर अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया है. समाजवादी पार्टी के नेता ने भैंस के आगे बीन बजाकर नगर पालिका परिषद हरदोई के खिलाफ विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में डेंगू फैला है और नगर पालिका सफाई पर ध्यान नहीं दे रही है.


नहीं हटा तो करेंगे धरना प्रदर्शन
सपा नेता रामज्ञान ने कहा कि मन्दिरों  और स्कूलों के आगे से कूड़ेदान हटाए जाएं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कूड़ेदान नहीं हटाये गए तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे. दरअसल उन्होंने नगर पालिका द्वारा साफ सफाई न कराये जाने को लेकर ये अनोखा प्रदर्शन किया. शहर में सभी जगह इस अनोखे ढंग के विरोध प्रदर्शन की चर्चा हो रही है. 


कागजों पर हो रही सफाई
रामज्ञान गुप्ता ने कहा कि, नगर पालिका क्षेत्र में डेंगू इस समय तेजी से फैला हुआ है और सिर्फ कागजों पर साफ सफाई हो रही है. तमाम स्थान ऐसे हैं जहां बहुत अधिक गंदगी फैली है लेकिन नगर निगम द्वारा गंदगी साफ नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा मंदिर और स्कूलों के सामने कूड़े रखे गए हैं. रामज्ञान गुप्ता ने कहा कि अगर कूड़े नहीं हटाए और सफाई नहीं की गई तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे.


ये भी पढ़ें:


Raebareli News: पहली बार सोनिया गांधी के बजाया स्मृति ईरानी करेंगी 'दिशा' की बैठक की अध्यक्षता, जानें क्या है वजह


Yogi Adityanath Rally in Gonda: योगी आदित्यनाथ ने यूपी के गोंडा में एथेनॉल प्लांट का किया शिलान्यास, विपक्ष पर जमकर बोला हमला